"सावधानी में सुरक्षा"



 संलग्न चित्र परआल्ह छंद में एक प्रयास

शीर्षक : "सावधानी में सुरक्षा"

रोग भयानक आया था जब, इसका था न कहीं उपचार।

ग्रस्त हुआ था जो भी मानव, जीवन से तब मानी हार।1


शोध और अनुसंधानों से, किया रोग पर कड़ा प्रहार।

वैज्ञानिक ईश्वर बन आये, भूल न पाया जग उपकार।2


मात्र दवाई काम न करती, बदले आज मनुज व्यवहार।

रखें सुरक्षित संबंधों को, मानव करे नहीं व्यभिचार।2


सावधान रह कर ही मानव, पाये इससे बेड़ा पार।

नशा ड्रग्स से रख कर दूरी, रहे सुरक्षित यह संसार।4


एकनिष्ठता को दर्शाएँ, जीवनसाथी को दें प्यार।

लापरवाही नहीं करें हम, सदा सँभालें निज घर बार।5


कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा, 06 जनवरी 2021

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल