सरकार ने मृतकों के परिवार को सहायता राशि प्रदान कर उनके जख्मों पर मरहम लगाने का काम: धर्मेंद्र त्यागी
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। त्यागी महासभा लोनी ने मुरादनगर शमशान स्थल में 30 लोग दबकर निरदोस मर गए आज उनकी आत्मा शांति के लिए 108 गयात्री मंत्र और 2 मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि
त्यागी महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने कहा सरकार ने मृतकों के परिवार को सहायता राशि प्रदान कर उनके जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया योगी आदित्यनाथ सरकार बधाई के पात्र हैं सरकार से हमारी मांग है यह कमीशन का खेल सदियों से चला रहा है जब तक यह भ्रष्टाचार बंद नहीं होगा और भी आगे निर्दोष लोग मारे जाएंगे 40 पर्सेंट कमीशन चले जाने पर 60 परसेंट में कहां से आएगी गुणवत्ता योगी आदित्यनाथ सरकार को अगर कोई फेल कर रहा है तो प्रशासनिक अधिकारी और कुछ जनप्रतिनिधि इसमें शामिल है इन सब की संपत्ति जांच कर जप्त की जाए
उपाध्यक्ष विनीत त्यागी ने कहा कमीशन के इस खेल में ठेकेदार जेई अधिशासी अधिकारी इनको जिम्मेदार ठहराते मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन अभी कमीशन में लिप्त अधिकारी जनप्रतिनिधि बच्चे हैं योगी आदित्यनाथ जी से अपील के साथ अनुरोध करते हैं कमीशन के इस खेल में इन सब की संपत्ति जप्त कर मृतक परिवारों को देकर उनके आंसू पूछे जाएं
इस मौके पर मुख्य रूप से ऐडवोकेट लवी त्यागी बागेश्वर त्यागी सभासद सचीनत्यागी सुनील त्यागी मुनेश त्यागी अमित त्यागी अनिल त्यागी विनीत त्यागी विशेष त्यागी देवेंद्र त्यागी सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment