युउप्रउ व्यापार मंडल ने अर्जुन नागर का मनाया जन्मदिन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। युवा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर कार्यालय पर अर्जुन नागर उर्फ बॉबी भाई का जन्मदिन बड़े जोरों शोरों से बनाया गया केक कटवा कर व शॉल ओढ़ाकर उन्हें बधाई दी गई युवा अध्यक्ष उदय वीर लाडी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजू छाबड़ा, सुभाष बजरंगी, हरि मेहता, जितेंद्र यादव, मनोज यादव, ऋषभ जैन, कमल कक्कड़, तुषार वार्ष्णेय, बिट्टू, भारत गोयल, दीपक कक्कड़, अभिषेक सुमित गोयल, धर्मेंद्र भाई, नवीन भाई, मोहन किशन सभी ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments