मकर सक्रांति के पावन पर्व पर किया खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम




धनसिंह-समीक्षा न्यूज    

साहिबाबाद मकर सक्रांति के पावन पर्व शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाजियाबाद मे प्रसाद स्वरुप खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम किया, इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने कहा की  उत्तर भारत में यह पर्व 'मकर सक्रान्ति के नाम से और गुजरात में 'उत्तरायण' नाम से जाना जाता है। मकर संक्रान्ति को पंजाब में लोहडी पर्व, उतराखंड में उतरायणी, गुजरात में उत्तरायण, केरल में पोंगल, गढवाल में खिचडी संक्रान्ति के नाम से मनाया जाता है। भारत वर्ष त्योहारों का देश है, यहा हर त्यौहार जीवन मे उत्सव, उमंग लेकर आता है. इस अवसर पर दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य(भारत सरकार) रवि भाटी जी ने कहा की मकर संक्रान्ति के दिन दान करने का महत्व अन्य दिनों की तुलना में बढ जाता है। इस दिन व्यक्ति को यथासंभव किसी गरीब को अन्नदान, तिल व गुड का दान करना चाहिए। तिल या फिर तिल से बने लड्डू या फिर तिल के अन्य खाद्ध पदार्थ भी दान करना शुभ रहता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार कोई भी धर्म कार्य तभी फल देता है, जब वह पूर्ण आस्था व विश्वास के साथ किया जाता है। जितना सहजता से दान कर सकते हैं, उतना दान अवश्य करना चाहिए. मकर सक्रांति के पावन पर्व पर सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनायें.  इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कालीचरण पहलवान, मुकेश यादव आर डब्लू ए अध्यक्ष,दीपक ठाकुर,अशोक भाटी, कैलाश यादव,नंदलाल शर्मा, सोमनाथ चौहान, सुदीप शर्मा, सुधीर भाटी, अजयचन्द प्रधान,रामजीवन सिंह,राजेंद्र सोलंकी, चंद्रपाल आदि समस्त क्षेत्रवासी उपस्तिथ रहे

Comments