राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट पूरजोर तरीके से मुन्सिफ व ग्रामीण न्यायालय की स्थापना हेतु करेगी संघर्ष -सुरेश शर्मा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

मोदी नगर। राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट कौर कमेटी की एक बैठक गत रात्रि को स्थानीय पवेलयन होटल सभागार में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुयी । बैठक का संचालन संस्था के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव विनोद गौड़ ने किया ।

बैठक में अरूण कुमार वर्मा को संस्था का राष्ट्रीय प्रवक्ता, गोपाल शर्मा को राष्ट्रीय प्रचार सचिव व अरूण कुमार शर्मा को राष्ट्रीय उप प्रचार सचिव के पद पर मनोनीत कर सम्मानित किया गया । साथ ही संस्था के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आशीष शर्मा को शहर कांग्रेस कमेटी मोदी नगर का शहर अध्यक्ष बनाये जाने पर संस्था की कौर कमेटी ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स विगत कई वर्षों से मुन्सिफ व ग्रामीण न्यायालय की माँग करती आ रही है परंतु अभी तक मुन्सिफ व ग्रामीण न्यायालय की स्थापना नहीं की गई है । संस्था मुन्सिफ व ग्रामीण न्यायालय की स्थापना के लिए पूर जोर तरीके से संघर्ष करेगी और जब तक संघर्ष करती रहेगी जब तक मुन्सिफ व ग्रामीण न्यायालय की स्थापना नहीं हो जाती है ,उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक नहीं पहुँच रहा है, संस्था सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने का कार्य करेंगी । सुरेश शर्मा ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम- 2005 के तहत जागरूकता लाने के लिए हमें संस्था का गठन वार्ड, शहर, गाँव स्तर पर करना होगा । इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा । इसके साथ ही जागरूकता लाने के लिए कैम्प लगाये जायेंगे इससे आम जन को सूचना का अधिकार अधिनियम की जानकारी भी मिलेगी और जनहित में अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता जन समस्याओं का निराकरण भी करा सकेंगे ।

वक्ताओं ने राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट संस्था का प्रचार- प्रसार कर संगठन को और मजबूत करने के लिए बल दिया । 

बैठक में मुख्य रूप से संस्था के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आशीष शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल बंसल आशु गण्डा ,अनवर खान, राष्ट्रीय उप प्रमुख सचिव हरविंदर भूटानी, राष्ट्रीय सचिव राज ढींगरा, संजीव अरोरा, सतीश अग्रवाल,मुकुल गर्ग, सह सचिव एस एल गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव निगरानी विनोद अग्रवाल, शहर अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, रजत अग्रवाल मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments