धनसिंह—समीक्षा न्यूज
शाहदरा : गाजियाबाद बोर्डर पर शाहदरा नगर क्षेत्र के नत्थू चौक पर भविष्य एजूकेशन एण्ड परफ़ॉरमिंग आर्ट फाऊंडेशन की दिल्ली ईकाई ने भयंकर सर्दी को देखते हुए राहगीरों एवं गरीबों को गर्म चाय एवं बिस्किट का निशुल्क वितरण किया।
दिल्ली अध्यक्षा अंजलि शर्मा जी ने बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि हर जरूरतमंद को सर्दी से बचाया जायें एवं उसकी हर संभव मदद की जाये।
अध्यक्ष गगन शर्मा जी ने बताया कि संस्था पिछ्ले 7सालों से जरुरतमंदों में खाद्य सामग्री एवं कपडों का वितरण कर रही है।
सलाहकार टी एस सोडी जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में शिक्षा का प्रसार है और साथ ही सामाजिक व्यवस्था को बनाने में मददगार साबित होना है।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग आरडब्लूए वैशाली सैक्टर 5 अध्यक्षा माधुरी शर्मा एवं विनय शर्मा जी ने किया एवं इस दौरान विवेक शर्मा, स्नेहा जी, राधा जी, सरोज जी, हर्षिता जी, प्रीती जी, शोभा जी, ममता जी, विशाल जी, राजू जी आदि उपस्थित रहे। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट दीपक गुप्ता जी ने संस्था के सभी सदस्यों को निस्वार्थ भाव से किये गये इस सफल आयोजन के लिये आभार व्यक्त किया एवं आगामी भविष्य में इसी तरह के आयोजनों के लिये प्रतिबद्धता जाहिर की।
Comments
Post a Comment