धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के दिलशाद मलिक पार्षद ने स्वास्थ्य अधिकारी और मेयर को एक ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा कि वार्ड नं0 44 संजय कालोनी अर्थला में कुल 18 से 20 सफाई कर्मचारी हैं। मैंने कई बार सदन में इस बारे में कहा व अनेकों बार पत्र दिये जिसके बावजूद भी कोई निस्तारण नहीं हो पाया। नगर निगम गाजियाबाद के कुछ वार्डो में तो लगभग 90 से 100 सफाई कर्मचारी हैं तथा कुछ वार्डो में 60-70 सफाई कर्मचारी हैं और मेरे वार्ड में केवल 18 से 20 सफाई कर्मचारी हैं जबकि नगर निगम गाजियाबाद सभी वार्डो में समान सफाई कर्मचारी होने चाहिए और अगर किसी सम्मानित पार्षद के वार्ड में अधिक सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है तो सी.एल.सी. के माध्यम से उनकी पूर्ति करनी चाहिए। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि मेरे वार्ड नं0 44 संजय कालोनी अर्थला का पार्षद दिलशाद मलिक (कार्यकारिणी सदस्य) अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था की समस्या को आपके सामने रखता हूँ अगर मेरी जायज मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मैं अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था की समस्या व बच्चों के खेलने के मैंदान की पैमाइश कराने व चार दीवारी के लिए हडताल पर बैठेगा।
0 Comments