शिक्षा एक अमूल्य धन है: श्रीमती रंजीता धामा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। लोनी क्षेत्र की अल्वी नगर कालोनी मे क्रांति फाउंडेशन एनजीओ के दूारा गरीब बच्चों को लेखन सामग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुची । 

एनजीओ के पदाधिकारीयों के दूारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर व एनजीओ की अध्यक्ष नेहा सिंह ने बुके देकर स्वागत किया । 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सैकड़ों की संख्या मे गरीब व जरूरतमंद परिवार के बच्चों को लेखन सामग्री वितरित की लेखन सामग्री पाकर गरीब बच्चों के चेहरे खिल उठे । 

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने क्रांति फाउंडेशन की अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि समाज के पिछडे व दुबले कुचले वर्ग के लिये क्रांति फाउंडेशन बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है अनेकों बार मुझे एनजीओ के पदाधिकारीयों से सूचना मिलती रहती है कि किस प्रकार से समाज कै लिये संस्था काम कर रही है 

मुझे बेहद अच्छा लगता है जब इस तरह के लोगों से मिलना होता है एवं आप सभी के माध्यम से मुझे भी इस तरह के पुनीत कार्यों मे भागीदारी करने का अवसर प्राप्त होता है । 

कार्यक्रम के समापन पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सन्नी चौधरी ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर गोपाल गोस्वामी, सन्नी चौधरी ,आसिफ अंसारी, नन्हे अंसारी, विदूषा चौधरी, सरला परमार, शुमन, शुभांगी चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी के लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments