धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। त्यागी महासभा प्रधान धर्मेंद्र त्यागी ने पहुंचकर टूर्नामेंट खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्धन संचालन ऐडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट लवी त्यागी ने किया ग्राम मंडोला निवासी स्वर्गीय मनोज त्यागी की पुण्यतिथि पर हर वर्ष होता है टूर्नामेंट आठवी पुण्यतिथि पर त्यागी समाज 4 गांव नानू मीरपुर पंचलोक अलीपुर मंडोला प्रमुख आदि के साथ पहुंच कर सभी टीम के खिलाड़ियों शुभकामनाएं देते हुए त्यागी ने कहा हमारा देश युवाओं का प्रधान देश है और इस तरह के आयोजनों से युवाओं का शारीरिक विकास होता है और प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका प्राप्त होता है
इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा राजस्थान अन्य प्रदेशों से 20 टीम पहुंची है टूर्नामेंट विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा जिससे उनका मनोबल और उनके खेल प्रतियोगिता का को बढ़ावा मिलेगा इस टूर्नामेंट को देखने के लिए मंडोला के आस-पास के गांव देहात क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे काफी बड़ा आयोजन है जिसमें खिलाड़ियों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था भी की गई थी सब का आनंद लेते हुए सभी खिलाड़ी अपनी योग्यता का प्रदर्शन करते हुए बड़े खुश नजर आ रहे थे इस मौके पर मुख्य रूप से देहात मंडल अध्यक्ष भाजपा अशोक तयागी युवा मोर्चा मंडल मंत्री अमित त्यागी बलराम नगर सुबोध त्यागी सचीनत्यागी अमित मास्टर जी मुनेश्वर त्यागी जी मीडिया प्रभारी कृष्ण त्यागी बागेश्वर त्यागी उपाध्यक्ष विनीत त्यागी ग्राम प्रमुख नानू राहुल त्यागी मीरपुर रविन्द्र त्यागी अल्लीपुर अमित त्यागी पंचलोक वरुण त्यागी
गणमान्य लोगों में मास्टर श्रीओम त्यागी जी,सोनू त्यागी जी,कपिल त्यागी जी,सचिन त्यागी सभाषद,अंकुर त्यागी नानू,बागेश्वर दयाल त्यागी,मोहित त्यागी,संदीप त्यागी ,अचल त्यागी,हरिओम,डब्बू त्यागी,अमित त्यागी, अजय त्यागी,ऋषिदेव त्यागी,एवं अन्य सेकड़ो लोग उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment