अवामेड अस्पताल में गरीबों के लिए निशुल्क परामर्श सेवा का शुभारंभ




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित अवामेड अस्पताल पर गरीबों के लिए निशुल्क परामर्श सेवा का शुभारंभ डॉ विश्राम सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ बीके शर्मा हनुमान प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष द्वारा किया गया उद्घाटन डॉक्टर विश्राम सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया डॉक्टर विश्राम सिंह ने बताया कि इस अस्पताल में गरीबोंअसहाययो के लिए निशुल्क परामर्श व दीन हीन  पात्रों को निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था रहेगी अवामेड  अस्पताल की व्यवस्थापक डॉक्टर मिलन यादव ने बताया कि मैं अपने पिताश्री स्वर्गीय  श्री सीएस यादव जी  के जन्म दिन  के अवसर पर  उनकी प्रेरणा पात्र पाकर हम अपने समाज हित के लिए एक सराहनीय कदम उठाया गया है जिसमें अनेकों प्रकार से ग्रस्त बीमारियों का निशुल्क परामर्श सेवा उपचार की व्यवस्था रहेगी जिसमें और चिकित्सकों को भी इस पहल से प्रेरणा मिलेगी डॉ बीएस यादव ने बताया कि नियमित रूप से गरीबों को जरूरतमंदों के लिए मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर अवामेड अस्पताल को व अस्पताल परिवार को यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ है हम वह अस्पताल परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ऐसी सेवा करना जन्मजन्मांतररो  का संयोग होता है इस अवसर पर सविता नर्सिंग होम के चेयरमैन डॉ डीपी नागर डॉ वीके चौधरी डॉक्टर अजीत कुमार डॉ जी के वर्मा डॉ कुसुम गुप्ता आदि चिकित्सकों  ने सराहनीय योगदान दिया

Comments