नरेन्द्र भारद्वाज ने मकर सक्रांती के मोक़ै पर किया खिचड़ी के भंडारे का आयोजन




धनसिंह-समीक्षा न्यूज

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज ने मकस्संक्रांती के मोक़ै पर देश वासियों को बधाई मुबारकबाद देते हुए साहिबाबाद सब्जी मंडी के पास एक मंदिर के परिसर में खिचड़ी के भंडारे का आयोजन रखा यह भंडारा सुबह 11बजे से शाम 4 बजे तक चला जिसमें हज़ारों लोगों ने परशाद के तोर पर खिचड़ी का भोजन किया । श्री नरेन्द्र भारद्वाज जी इस प्रकार के भंडारे बराबर कही न कहीं करते रहते हैं वह एक दयालू धार्मिक समाजिक प्रवर्ती के आदमी हैं । वह हमेशा ग़रीब मज़दूर मजबूर किसान व महिलाओ के कामों के लिए रात और दिन लगे रहते हैं ।

इसी प्रकार उनकी सुपुत्री श्रीमती डोली शर्मा जी हैं जोकि पूर्व में ग़ाज़ियाबाद से मेयर व लोक सभा सांसद की प्रत्याशी भी रह चुकी हैं और अलैक्शन भी लड़ चुकी हैं उन्होंने दोनो बार ऐसे माहौल में भी रिकार्ड बोट लेकर गाज़ियाबाद में इतिहास रचने का काम किया है वह भी ग़रीब मज़दूर मजबूर व बेसहारा लोंगों किसानो व महिलाओ की मसीहा बनी रहती हैं ।

यह दोनो फरीक़ इन तमाम कामो को अन्जाम देकर कांग्रेस के हाथों को मज़बूत करने का काम करते रहते हैं गाज़ियाबाद की जनता इन दोनों को बहुत पसंद करती है 

 इस मोक़ै पर उपस्थित रहे श्री नरेन्द्र भारद्वाज जी , श्री विजय चोधरी जी , श्री बब्ली नागर जी , श्री चोधरी वीर सिंह जी , श्री बिल्लामुनिइन्द्र विनायक जी , श्री जितेन्द्र गोंड जी , दिलशाद मलिक जी , श्री डा, ज़फीर आलम जी , श्री राहुल शर्मा जी , श्रीमती बीना सिंगर जी श्री सविता गोतम जी , ओमा शंकर जी , श्री कपिल यादव जी , श्री अमीत यादव जी , श्री विजय गोयल जी , महताब सिंह जी , श्री सुशील उपध्याय जी , श्री सतनाम सिंह जी उपस्थित रहे ।

Comments