धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सी.एस.एच.पी.पब्लिक स्कूल ने नववर्ष के उपलक्ष में virtual picnic' का आयोजन किया जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के अत्र एवम् अत्राओं को online चंडीगढ़ में स्थित 'चिड़ियाँ घर' की सैर कराई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने हर्षो उल्लास से भाग लिया कक्षा छठी से आठवीं तक के अत्र एवम् अत्राओं के लिए भी virtual picnic का आयोजन किया गया दिल्ली में स्थित waste to the wonder घूमाने लेकर गए वहाँ पर स्थित सात अजूबों और विश्व के विभिन्न देशोस्थित सात अजूबों का तुलनात्मक अध्ययन का अवसर प्रदान किया गया virtual picnic में हमारे साथ विद्यालय की प्रबंधिका श्री मती सविता गुप्ता जी व निर्देशक श्री मान तुषार गुप्ता जी भी आए और उन्होंने online picnic की सराहना की विद्यालय की प्रधानाचार्या सु. श्री ममता शर्मा जी ने भी पिकनिक को enjoy किया | virtual picnic के द्वारा प्रत्र एवम् अत्राओं को चिड़ियाँ घर' व वेस्ट टू दा वंडर के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी
Comments
Post a Comment