11 माह उपराँत खुले मां सरस्वती के द्वार




धनसिंह—समीक्षा न्यूज     

गाजियाबाद। गंगापुर ए एस वास्को कॉन्वेंट स्कूल गोविंदपुरम ने गवर्नमेंट की गाइड लाइन के अनुसार अभिभावकों व बच्चों को बुलाकर विद्या मंदिर प्रांगण में एक संगोष्ठी का आयोजन व विद्यालय में   शिक्षा सत्र  की शुरुआत परम आदरणीय बी के शर्मा हनुमान प्रवक्ता विश्व ब्राह्मण  संघ व अध्यक्ष गाजियाबाद प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व भूतपूर्व डी जी एम भारत संचार निगम लिमिटेड एशिया श्री एम के  सेठ ,सेवा  सदन के फाउन्डर मन्गल सिंह जी के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया तत्पश्चात गवर्नमेंट द्वारा नई गाइडलाइन नई शिक्षा नीति पर विवेचना करते हुए अग्रिम सत्र 2021, 22 में किस तरह से बच्चों को टेक्नोलॉजी के अनुसार वर्तमान मूलभूत सुविधाओं के आधार पर किस तरह से उचित  व सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान की जाए इस पर विचार व्यक्त करते हुए अभिभावकों से वार्तालाप किया गया सभी अभिभावकों व बच्चों ने  नवनिर्वाचित ग्रेट शिक्षाविद डायरेक्टर अमित चौहान,  प्रिंसिपल प्रीति चौहान व वाइस प्रिंसिपल श्रीमती नेहा यादव व  संस्था के फाउंडर व चेयरमैन मनोज यादव आपके सामने है जिनकी आपको दर्शन करने का अवसर मिलेगा वाइस प्रेसिडेंट सक्षम एजुकेशन बी के एस पाल के द्वारा  बताई गई आने वाली नई शिक्षा नीति व नए तरीके से नई शिक्षा प्रणाली का स्वागत किया सभी अभिभावक व बच्चों  का मुंह मीठा कराया गया संपूर्ण विद्यालय कमेटी ने बच्चों को एक उज्जवल भविष्य देने का संकल्प लिया इस बात को सुनकर सुनकर सभी बच्चे व बच्चों के अभिभावक प्रसन्न चित्त मुद्रा में दिखाई दिए भारत माता की जय वंदे मातरम के जयकारों से विद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो उठा।

Comments