11 केवी लाइन को शिफ्टिंग कराने हेतु जल्दी अनिश्चितकाल धरने का किया जायेगा आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज     

लोनी। 11 केवी लाइन को शिफ्टिंग कराने हेतु जल्दी अनिश्चितकाल धरने का आयोजन किया जाएगा धरने में 11 केवी लाइन के नीचे व वसे परिवार वाले धरने का आयोजन करेंगे धरना जब तक रहेगा तब तक की बिजली विभाग की आंखें नहीं खुलती और वह इस लाइन हटाने के लिएलिए कोई ठोस कदम नहीं उठाते 11kv की  लाइन न्यू विकास नगर कॉलोनी वार्ड नंबर 5 लोनी गाजियाबाद में मात्र 300 मीटर लाइन की घरों के ऊपर से लाइन जा रही है जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं इस लाइन के कारण कई लोगों ने अपनी जान गवा दी वर्तमान में कई लोग करंट लगने से अपंग की स्थिति में है इस लाइन के नीचे परिवार वाले हरदम वह मौत के भय के साए में जीवन व्यतीत कर रहे हैं जबकि लाइन के नीचे बसे परिवार वाले कई वर्षों से इस लाइन को शिफ्ट करने के लिए बिजली विभाग से गुहार लगा रहे हैं किंतु बिजली विभाग में कुछ भ्रष्टाचारियों  अधिकारियों के  चलते इस लाइन को शिफ्टिंग नहीं किया गया

11-02-2021 को बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया करीब शाम 4:00 बजे बिजली विभाग द्वारा देवेंद्र कुमार नामक व्यक्ति के घर पर एक अवैध तरीके से एक नल के पाइप के ऊपर से एंगल लगाकर 11 के वी ला इन को खींचा गया है जो कि पूर्ण रूप से गलत है कि 11-02-2021 को शाम 4:00 बजे तार टूट के एंगल से सट जाता है जिसके कारण पूरे घर में करंट की स्थिति बन जाती है बड़ी मुश्किल से परिवार वालों ने भागकर जान बचाई जिसमें गंभीर चोट आई पुलिस प्रशासन के आश्वासन के द्वारा लाइन को पुनः जुड़वा या गया संबंधित अधिकारी से निवेदन है कि इस घर के ऊपर से एंगल को हटाया जाए जो कि बहुत जर्जर हालत में लगी हुई है कभी भी बंदरों के हिलाने से एंगल टूटकर झूलनेलगती है  जिसके कारण तार टूट कर गिर जाते हैं और एक बड़े हादसे की स्थिति बन जाती है किसी बड़े हादसे को रोका जा सके

जनता इस लाइन के कारण बहुत परेशान हो चुकी है जल्द से जल्द शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान दे नहीं दिया तो जनता अब धरना प्रदर्शन करेगी जनता ने इसी के साथ एक  ऐलान किया इस लाइन यके नीचे बसे 40 परिवार आने वाले चुनाव में नोटा का बटन दबाकर विरोध दर्ज करेंगे क्योंकि आज तक कोई नेता जनता के दुख-दर्द सुनने नहीं आता केवल चुनाव के समय स्वागत करवाने और गले में माला डलवाने आते हैं और फिर 5 साल के लिए गायब हो जाते हैं क्षेत्रवासियों अनुरोध है कि इस गरीब जनता का समर्थन करें ताकि यह मौत के साए से निकल सके और इनकी घर के ऊपर से जा रही लाइन शिफ्टिंग का कार्य जल्दी जल्दी हो सके

Post a Comment

0 Comments