जीडीए बोर्ड की 157 वीं बैठक में 19 प्रस्तावों पर किया गया विचार विमर्श




धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। स्थानीय गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) बोर्ड की 157वीं बैठक शनिवार को अध्यक्ष सह आयुक्त, मेरठ मण्डल अनिता सी मेश्राम की अध्यक्षता में  प्राधिकरण सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में विगत बोर्ड बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि के साथ-साथ कार्यवृत्त की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गयी। इस बात की जानकारी पत्रकारों को देते हुए जीडीए बोर्ड अध्यक्ष अनिता सी मेश्राम ने बताया कि बोर्ड बैठक में कुल 19 प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया।

उन्होंने कहा कि विचार-विमर्श के उपरान्त बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये गये कुल 19 प्रस्तावों में से 13 प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त खन्ना नगर कालोनी के तलपट मानचित्र में सृजित सिनेमा भूखण्ड के उपयोग परिवर्तन के सम्बन्ध में मनोरंजन विभाग की नीति स्पष्ट करते हुए पुनः प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में रखने हेतु बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

वहीं, बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश ने बताया कि नेहरू नगर स्थित प्राधिकरण गोडाउन की भूमि का उपयोग आवासीय में परिवर्तित किये जाने के सम्बन्ध में तत्कालीन भू-उपयोग देखने एवं उक्त भूमि को पार्क अथवा अन्य पब्लिक यूटिलिटी हेतु नियोजित किये जाने व कौशाम्बी योजनान्तर्गत पूर्व नियोजित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या-2 के उपविभाजन की स्वीकृति के सम्बन्ध में ग्रुप हाउसिंग हेतु उपविभाजन कर निस्तारण का प्रयास किये जाने सम्बन्धी निर्णय, बोर्ड द्वारा लिया गया।

वहीं, जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास-विकास शुल्क का निर्धारण, उद्धग्रहण एवं संग्रहण, प्रथम संशोधन नियमावली, 2021 को अंगीकृत किये जाने का निर्णय भी बोर्ड द्वारा लिया गया।

बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश, जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी, जीडीए सचिव  संतोष कुमार राय,  गाजियाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जीडीए वित्त नियंत्रक सूबेदार सिंह, जीडीए अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, जीडीए मुख्य अभियंता वी एन सिंह, जीडीए मुख्य वास्तुविद् एवं नगर नियोजक आशीष शिवपुरी, मेरठ मंडल के कोषागार एवं पेंशन विभाग के अपर संयुक्त निदेशक अतुल कुमार सिंह मौजूद थे। इनके अलावा सतीश चन्द गौड, चीफ कोआर्डिनेटर प्लानर एनसीआर सेल-गाजियाबाद सह प्रतिनिधि मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, संतोष कुमार, क्षेत्रीय उपप्रबन्धक, उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम, मो. ताहिर, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम, उप्र लखनऊ के साथ-साथ प्राधिकरण बोर्ड सदस्य मो. आसिफ खान, श्रीमती कृष्णा त्यागी, सचिन डागर, हिमांशु मित्तल, पवन गोयल, केशव त्यागी व चन्द्र मोहन शर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Post a Comment

0 Comments