धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वैशाली वार्ड 76 के 80 वर्षीय बुजुर्ग कैप्टन सीपी सिंह व गौरव सोलंकी जी ने नारियल तोड़कर आरसीसी नाले का निर्माण कार्य शुरू कराया।
वैशाली सेक्टर 3 स्थित पंचशील पेबल्स सोसाइटी से पीएनबी बैंक व अलशिता होटल होते हुए सेक्टर 2ई स्थित नाले तक आरसीसी नाले का निर्माण पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी जी द्वारा कराया जा रहा है। पार्षद जी ने बताया कि इस नाले के निर्माण होने से सेक्टर 2 व सेक्टर 3 में बरसात के कारण होने वाले जल भराव की समस्या का समाधान हो जाएगा एवं आस पास की गलियों की जलनिकासी भी सुगम हो जाएगी। शिलान्यास के वक्त गौरव सोलंकी जी के साथ विभिन्न विभिन्न गली निवासीगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment