राष्ट्रीय व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने संदीप त्यागी को दी बधाई
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। बुधवार को स्थानीय दूधेश्वर मंदिर गाजियाबाद पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल मेरठ मंडल के महामंत्री प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने संदीप त्यागी को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा मैंट्रो स्टेशन के नाम को परिवर्तित कर शहीदों को समर्पित कराने का अभियान चलाने वाले संदीप त्यागी रसम का मेट्रो स्टेशन के नाम परिवर्तन की वर्षगांठ की अवसर पर पटका पहनाकर स्वागत किया गया
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंडित अशोक भारतीय ने बोलते हुए कहा कि निस्वार्थ कर्मठ समाज सेवी संदीप त्यागी के प्रयासों को हर तरफ से समर्थन इनकी निस्वार्थता के चलते मिल जाता है आज के आर्थिक आपाधापी के दौर मे ऐसे कर्मशील विरले ही देखने को मिलते हैं अपनी जान की बाजी लगा कर धारा 370 के विरोध में कश्मीर के श्रीनगर लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराने का काम हो या गुजरात के पटेल आंदोलन का विषय हो सबमें संदीप त्यागी रसम की भूमिका सराहनीय है अब गाजी शब्द के साथ बसाये गये शहर गाजीपुर हो या गाजियाबाद इनको स्थानीय जन भावनाओं के अनुरूप नाम प्रदान करने की मुहिम को समर्थन मिल रहा है इससे पहले कि बडा जनांदोलन बने सरकार को यह शीघ्रता से सुन कर गाजियाबाद को गाजी मुक्त नाम प्रदान करना चाहिए अन्यथा महानगर के सभी नागरिक सडको पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय सुनील गर्ग वीना चौधरी रिया किरण संध्या सिमरन प्रदीप चौधरी अमित वर्मा संजय गोयल बिरेंद्र कंडेरे आदि उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment