विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बदली है लोनी की तस्वीर: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। शनिवार को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री और गाजियाबाद जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आवास उनके ज्येष्ठ पुत्र हितेष गुर्जर को आशर्वाद देने पहुंचे। इस दौरान ग्राम गनोली में वित्त मंत्री के आगमन पर हजारों की संख्या में लोगों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, सभासद और विभिन्न सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वित्त मंत्री ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर की कार्यशैली की भी प्रशंसा की। 


विधायक पुत्र हितेश को दिया आशीर्वाद, कहा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बदली है लोनी की तस्वीरः

प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री और जनपद गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आवास पर पहुंचने की सूचना पर लोनी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों का जनसैलाब वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के स्वागत के लिए विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आवास पर उमड़ पड़ा। इस दौरान स्थानीय महिलाओं द्वारा वित्त मंत्री का तिलक कर स्वागत किया गया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वित्त मंत्री को शाॅल ओढ़ाकर और पगड़ी पहनाकर लोनी आगमन पर सपरिवार स्वागत किया।  वहीं जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के साथ मौजूद रहें भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों, ग्राम प्रधानों एवं सभासदों द्वारा वित्त मंत्री को बुके एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 18 से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है और संसदीय मंत्री के कारण कार्य अधिक होने के कारण हितेश गुर्जर को आशीर्वाद देने मुझे आज आना पड़ा। मैं विधायक पुत्र और होने वाली पुत्रवधु के मंगलमय जीवन की कामना करता हूं। इस दौरान वित्त मंत्री ने स्वागत के लिए उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब मैं लोनी की तरफ आ रहा था तो मैंने देखा आज लोनी की तस्वीर बदली है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा में अभूतपूर्व सुधार हुआ है इसके लिए विधायक की कार्यशैली और कर्मठता बधाई योग्य है। लखनऊ में भी लगातार हमसे मिलने के दौरान विधायक सदैव क्षेत्र के विकास के लिए चिंतित रहते है जो एक अच्छे जनप्रतिनिधि की निशानी है। प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और माननीय विधायक द्वारा उठाए जा रहे सभी समस्याओं एवं विकास के कार्यो को प्राथमिकता पर स्वीकृति दी जाती है।

वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वित्त मंत्री के आगमन पर लोनी विधानसभा की तरफ से वित्त मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह लोनी के लिए गौरव की बात है कि माननीय वित्त मंत्री जी लोनी में आए और पुत्र को आशीर्वाद दिया। लोनी के विकास को लेकर सदैव माननीय वित्त मंत्री जी का हमें सबसे अधिक सहयोग प्राप्त हुआ है। चाहे नगर विकास मंत्री रहते समय शमशान घाट का जीर्णोद्धार, सीवरेज सिस्टम की पहली बार मंजूरी, इलेक्ट्रिक बस, सड़क आदि हजारों करोड़ के कार्य माननीय वित्त मंत्री जी के आशर्वाद से लोनी को मिले है। हम लोनी की जनता की तरफ से आपके सदैव आभारी रहेंगे।

 

हजारों की तादाद में उमड़ी भीड़ से गदगद दिखें वित्त मंत्री, कहा जनप्रतिनिधि के लिए सम्मान की बातः

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधायक आवास पर स्वागत में उमड़ी भीड़ से गदगद दिखें। प्रभारी मंत्री ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि यह एक अच्छे जनप्रतिनिधि की निशानी है कि आप लोग अपने विधायक से इतना स्नेह करते है। यही एक जनप्रतिनिधि के लोकप्रियता का पैमाना होता है। वहीं इस दौरान भाजपा महामंत्री राजेंद्र वाल्मीकि, पूर्व चैयरमेन विनोद बंसल, भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा, करतार सिंह नेताजी, जिला भाजपा मंत्री आकाश गौतम, सुदेश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल, अशोक त्यागी, जाट समाज से ओमपाल राठी, लोनी स्कूल यूनियन से मास्टर राजकुमार, वाल्मिीकी समाज से मुरारी लाल लोहरा, प्रदीप गहलोत, ठाकुर समाज से बबलु ठाकुर, विश्वास ठाकुर, प्रशांत ठाकुर, व्यापार मंडल से रतन सिंह भाटी, डाॅ. रंजीत, ब्राहम्ण समाज से कैलाश शर्मा, राजीव शर्मा, कश्यप समाज से जितेंद्र कश्यप, पांचाल समाज से संजय पांचाल, नरेश पांचाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष महेश प्रधान, हातम प्रधान, उदयवीर प्रधान, चाहत प्रधान, फिरे प्रधान, महेश प्रधान, पवन प्रधान, महेश प्रधान मेवला, श्यामवीर प्रधान, सोहित प्रधान, प्रधानाचार्य चंद्रशेखर, सभासद अनूप भड़ाना, अनिल पावी, अनूप प्रधान, कपिल कसाना, वीरेश भाटी आदि उपस्थित रहें।




Post a Comment

0 Comments