धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। दयानंद पार्क आवास विकास समिति ने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जयंती एवं द्वितीय प्रतिमा स्थापना दिवस यज्ज्ञाहुति द्वारा मनाया। इस अवसर पर गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष श्रीमान संजीव शर्मा जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, वे अपने आशीष वचन में कहा कि दयानंद सरस्वती जी ना केवल धार्मिक गुरु थे वल्कि सामाजिक क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी भी थे, उन्होंने ही सर्वप्रथम स्वराज का नारा दिया था। संजीव शर्मा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि हमें स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज में प्रेम एवं एकरूपता के साथ रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित महानगर महामंत्री श्रीमान पप्पू पहलवान जी ने कहा कि जिस किसी ने भी इस पार्क का नाम दयानंद पार्क रखा होगा उन्हें जरूर ईश्वरीय शक्ति के द्वारा प्रेरणा प्राप्त हुई होगी और इस पार्क में दयानंद सरस्वती जी की मूर्ति की स्थापना उसी प्रेरणा का एक प्रतीक है और दयानंद पार्क के सभी निवासियों को दयानंद सरस्वती जी के जीवन से हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नागरिकों को जिनकी आयु 75 वर्ष या उससे अधिक है उन्हें दयानंद पार्क सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि हमारे आवासीय समिति परिवार के अन्य सदस्यों का आशीर्वाद हम सब पर ऐसे ही बना रहे। इस अवसर पर दयानंद पार्क आवसिय समिति के उपाध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि दयानंद सरस्वती जी समाज सुधार जैसे सती प्रथा नारी उत्पीड़न बाल विवाह एवं छुआछूत खत्म करने के लिए सराहनीय कार्य किए। कार्यक्रम के संचालन करते हुए दयानंद पार्क आवश्यक समिति के महासचिव रवि भूषण जी ने कहा कि दयानंद सरस्वती जी पहले स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने स्वदेशी अपनाओ का संदेश दिया उनके ही प्रेरणा से सबसे पहले विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार आर्य समाजी द्वारा लाहौर में किया गया था, हमें उनसे प्रेरणा लेते हुए आज भी स्वदेशी अपनाना चाहिए एवं विदेशी निर्मित चीजों का बहिष्कार करनी चाहिए ।
इस अवसर पर शालीमार गार्डन के मंडल अध्यक्ष श्री राजन आर्य जी, समिति से प्रेम शुक्ला जी, जेपी सिंह जी, श्याम धवन जी, अशोक भान जी, सुरेश सक्सेना जी, लीलाधर बेनीवाल जी, अवधेश जी, किशोरी लाल जी, रोहित सपरू जी, राजीव ओझा जी एवं समाज के वरिष्ठ नागरिक डीएन काॅल जी, उदयवीर चौधरी, सुमन सती, उषा दीक्षित , भूषण लाल जी , आरपी सिंह जी , आदित्य जी , देवेन्द्र चौहान जी , आर के गुप्ता जी , मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर आदि निवासी सम्मिलित हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें