धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद में महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण वाले भारत के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए निवासियो को प्रेरित करने के माध्यम से हर बुधवार को सफाई अभियान चलाया जाता है। रोज पार्क सोसाइटी मे "सफाई अभियान" चलाया गया । जिसमें सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डीएन कॉल, स्वच्छता अभियान अध्यक्ष प्रेम त्यागी, रोज पार्क अध्यक्ष सुशील भसीन, वार्ड 78 अध्यक्ष भूषण लाल, सचिव मनोज मिश्रा, संजय सिंह, सुमन, राजेंद्र कोकारिया, केशव सक्सेना, राज जेन, आरपी सिंह, आदित्य, मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर आदि निवासी सम्मिलित हुए।
Comments
Post a Comment