डॉ विजय उपाध्याय जोगी ने दिया राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भव्य राम मंदिर के निर्माण हेतु गिलहरी रूपी योगदान की अपेक्षा है राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान मे डॉ विजय उपाध्याय जोगी जी ने कहा की 500 साल बाद हमारे लिए यह शुभ मौका आया है मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता हूं कि भगवान श्री राम के मंदिर के लिए गिलहरी जैसा सहयोग देने का सौभाग्य मुझे मिला साथ में सुरेंद्र पाल व राजपाल राघव अशोक उपाध्याय. राकेश कुमार वैद्य हरदीप व  लक्की धिगांन आदि लोगो ने राममंदिर निर्माण के लिए सहयोग दिया. . 

Comments