धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल की बैठक शुक्रवार को संजय गोयल के निवास स्थान नेहरू नगर गाजियाबाद पर बालकिशन गुप्ता जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता तथा महानगर अध्यक्ष संजय गोयल के संचालन में संपन्न हुई बैठक में सरकार को राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने 28 फरवरी तक डीजल पेट्रोल में गैस के दामों में कमी करने का आग्रह किया वरना 28 फरवरी के बाद राष्ट्रीय व्यापार मंडल सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसकी जिम्मेवारी केंद्र व प्रदेश सरकार की होगी
अक्कड बक्कड बंबे बो डीजल नब्बे पैट्रोल सौ सौ में लगा धागा सिलेंडर उछल कर भागा
देश में पेट्रोल डीजल और गैस के बढ़ते दामों से छुटकारा दिलाने के लिए पेट्रोलियम पदार्थों पर वसूल कर रहे भारी टैस्स केंद्र सरकार और राज्य सरकार 10 ₹10 कम करके देश के मध्यमवर्गीय जनता को महंगाई से छुटकारा दिला सकते हैं तथा व्यापारियों को व्यापार माल भाड़े में वृद्धि से कीमतों में वृद्धि पर भी लगाम लगा सकते हैं
वर्तमान में शतक तक पहुंचे पेट्रोल तथा शतक के पास पहुंचे डीजल के दामों पर अंकुश लगाकर वर्तमान में देश के मध्यमवर्गीय जनता को राहत दिलाने की जिम्मेवारी केंद्र व राज्य की सरकारों की बराबर की है इसलिए मैं पंडित अशोक भारतीय केंद्र की सरकार से सभी राज्य सरकारों के चरणों में निवेदन करते हुए करबद्ध प्रार्थना करता हूं की दरियादिली दिखा कर केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा वसूले जा रहे पेट्रोलियम उत्पाद पर कर में कमी करके राहत दें जिससे कि महंगाई पर लगाम लग सके और मध्यम वर्गीय परिवार का घर खर्च आसानी से चल सके तथा व्यापारिक समस्याओं से व्यापारियों को दो चार ना होना पड़े
क्योंकि जब पेट्रोल वे डीजल के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम गिर रहे थे सब सरकारों ने उत्पाद शुल्क बढ़ाकर जनता को राहत नहीं दी थी लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम पदार्थ के रेट बढ़े हैं ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार का फर्ज है करों में राहत देकर अब जनता के जख्मों पर मरहम लगाएं
बैठक में मुख्य रुप से पंडित अशोक भारतीय पंडित राकेश शर्मा बाल किशन गुप्ता संजय गोयल राजेश वर्मा अमित वर्मा प्रमोद गुप्ता अक्षत वर्मा आदि उपस्थित थे
Comments
Post a Comment