धर्मेंद्र त्यागी ने किया तीन गरीब बेटियों का कन्यादान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी। मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी और संस्था के पदाधिकारियों सहित कृष्णा विहार कुट्टी धर्मशाला में 3 गरीब कन्याओं का विवाह पूर्व की तरह अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी में कन्यादान किया।

नट समाज की 3 बेटियां जिनका पूर्व में विवाह समय निर्धारित था लेकिन कृष्णा बिहार में अभी कुछ दिन पहले इन लोगों की झुग्गियां जलकर राख हो गई काफी कपड़े जमा पूंजी आदि नुकसान हुआ उसके बाद यह परिवार किसी के माध्यम से हमारे संपर्क में हुआ उन्होंने अपनी मजबूरी हमारे सामने रखी संस्था के सभी पदाधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा इन तीनों बेटियों का विवाह संस्था अपनी बेटी की तरह कन्यादान करेगी संस्था उपाध्यक्ष रवि शर्मा ने बताया हमारी संस्था 108 संस्था का लक्ष्य था निर्धन असहाय बेटियों का विवाह करने का धीरे-धीरे उस तरफ हम बढ़ रहे हैं 41 के बाद 3 आज हो जाने पर 44 विवाह संपन्न हो गए हैं विवाह में क्षेत्र के लोगों ने भी सहयोग भरपूर किया और बारातियों का भी स्वागत धूमधाम से किया तीनों बेटियों की बारात दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों से  आरके पुरम महरौली मादीपुर आई गाजे-बाजे आतिशबाजी ढोल नगाड़ों के साथ जिस तरह से हम अपनी बेटियों की शादी करते हैं ठीक उसी तरह जश्न मनाते हुए तीनों बेटी का कन्यादान आशीर्वाद कर विदाई कराई।



इस मौके पर मुख्य रूप से मास्टर शिवकुमार वशिष्ठ बृजेश चौधरी अमित त्यागी सुनील त्यागी मुनेश त्यागी रवि शर्मा ठाकुर विश्वनाथ सिह आदि संस्था के पदाधिकारी और क्षेत्र के लोगों ने भी इस कार्य में अपना बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोग इन तीन बेटियों के विवाह  पर भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आए।

Post a Comment

0 Comments