जगह-जगह नंदकिशोर गुर्जर के समर्थन में हुई पंचायत, गुर्जर जागृति मिशन ने कहा अब गाजीपुर में धरना स्थल के सामने होगी महापंचायत




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। किसान आंदोलन में किसानों के मुद्दे अब काफी पीछे छूट चुके है। किसान आंदोलन अब सिमटकर दो जातियों के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी है। किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर लगाये गए झूठे आरोपों के बाद लगातार सर्वसमाज और गुर्जर समाज पंचायत करके विधायक के पक्ष में आ रहे है। लगातार विधायक के समर्थन में लोनी समेत एनसीआर के कई विधायक के समाज बाहुल्य गांवों में पंचायत कर 7 फरवरी को बादलपुर में महापंचायत का आह्वान किया जा रहा है लेकिन मंगलवार को गुर्जर जागृति मिशन के अध्यक्ष यतेंद्र नागर और संस्था के अन्य पदाधिकारियों द्वारा आपात बैठक में बादलपुर दादरी में होने वाली महापंचायत का स्थान बदलकर अब गाजीपुर में चल रहे किसान आंदोलन के सामने करने का किया गया है जिसमें राकेश टिकैत और विधायक नंदकिशोर गुर्जर को आमने-सामने बिठाकर सच और झूठ का पता लगा कर पंचायत अंतिम निर्णय लेगी।



दर्जनों स्थानों पर हुई पंचायत में राकेश टिकैत से की गई माफी की मांग, माफी नहीं मांगने पर लोनी के नागरिक कराएंगे टिकैत पर मानहानि का मुकदमा:

लोनी के निठोरा, खड़खड़ी, डीएलएफ, मिलकपुर गांव, पावी आदि स्थानों पर सर्वसमाज समाज द्वारा पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान निठोरा और खड़खड़ी की संयुक्त पंचायत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शेरा प्रधान ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि अब किसान आंदोलन का उद्देश्य भटक गया है किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा लगाए गए झूठे आरोप पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा खंडन करने और इस्तीफा दे देने की बात के बाद भी विवाद पर विराम लग जाना चाहिए था लेकिन अफसोस अब एक खास जाति को टारगेट किया जा रहा है जिससे विधायक जी आते है। गुर्जर और जाट के भाईचारे को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है जो दुःखद एवं निंदनीय है। हम राकेश टिकैत की लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग करते है जिसने अपने कृत्यों को छुपाने के लिए जातीय संघर्ष को बढ़ाने का काम किया है।

वहीं मिलकपुर गांव, डीएलएफ और पावी में भी विधायक के समर्थन में पंचायत कर टिकैत से माफी मांगने की मांग की गई। पंचायत में कहा गया कि देश के खिलाफ खलिस्तानियों से मिलकर युध्द छेड़ने वाले राकेश टिकैत के खिलाफ दर्ज राष्ट्रद्रोह के मुकदमे में जल्द प्रशासन को गिरफ्तार करना चहिए।



महापंचायत के स्थल में हुआ बदलाव, गुर्जर जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा अब बादलपुर नहीं गाजीपुर में होगी महापंचायत:

गुर्जर जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेंद्र नागर ने महापंचायत के बाद पदाधिकारियों के साथ आपात बैठक में दादरी के बादलपुर में होने वाली महापंचायत का स्थल बदलते हुए गाजीपुर करने का निर्णय लिया है। यतेंद्र नागर ने बताया कि अब महापंचायत दादरी की जगह गाजीपुर में धरना स्थल के सामने की जाएगी इसका निर्णय समाज और मिशन के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद लिया गया है। इस महापंचायत में समाज की सरदारी बैठेगी और राकेश टिकैत और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी को आमने सामने बिठाकर सच और झूठ का निर्णय लिया जाएगा। पंचायत में दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई पंचायत तय करेगी क्योंकि विधायक द्वारा गाजीपुर जाने का खंडन किया गया है इस्तीफा की बात की गई है। बार-बार राकेश टिकैत से सबूत देने की मांग की गई लेकिन उन्होंने अभी तक एक भी सबूत नहीं दिया है। इसलिए पंचायत स्थल में बदलाव किया गया है।


सोशल मीडिया पर विधायक के पक्ष में आ रहे है देश के कोने-कोने से वीडियो:

वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थन में सोशल मीडिया पर देश के विभिन्न कोनों से गुर्जर समाज के युवाओं और विभिन्न सामाजिक  संगठनों द्वारा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थन में फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वीडियो की बाढ़ आ गई है वहीं सोमवार को ट्विटर पर #wesupport_nandkishorgurjar भी ट्रेंड करवाया गया।

इस दौरान धर्मवीर प्रधान, राजेन्द्र प्रमुख, शेरा प्रधान, कर्मसिंह, रतन हवलदार, अजय नेताजी, विकास दरोगा, रविन्द्र भाई, वीरेश भाटी, दिनेश डेढा, विजय भाटी, नरेश पोद्दार, अनिल राणा, आर पी पाण्डेय, जमील भाई, भोपाल प्रधान, विपिन सिंह,  के के तिवारी, महेश यादव, संदीप मिश्रा, राम निवास त्रिपाठी, धर्मवीर सिंह, जय किशोर डेढा, मोहित कसाना, सचिन डेढा, राकेश चंदेल, विपिन कसाना आदि मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments