अंबेडकर पार्क में दयाचंद मेमोरियल शिक्षा विकास समिति द्वारा खेल उत्सव आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। अंबेडकर पार्क अर्थला में दयाचंद मेमोरियल शिक्षा विकास समिति द्वारा खेल उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया और जीसस मैरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विपिन सर विवाह इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार दयाचंद पब्लिक स्कूल के संस्थापक सरबती देवी एवं अध्यक्ष श्रीमती सरिता निवेश और ट्रस्टी मेंबर सीताराम जी संजय सेन जी आतिश जी दीपक राघव जी हिमांशु जी ओमवीर जी नीतीश जी दीपक जी अजीत झा जी बृजभूषण जी जितेंद्र जी और और बहुत सारे जन एवं बच्चे उपस्थित रहे सभी प्रतिभागियों को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया सब का धन्यवाद किया।

Comments