धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मिथिलांचल नवयुवक संघ द्वारा माँ सरस्वती के प्रकट दिवस पर विजय कालोनी स्थित श्री शिवशक्ति मंदिर पर माँ सरस्वती जी की प्रतिमा का षोडशोपचार मंत्र द्वारा पूजा किया गया।
मिथिला नवयुवक संघ के पदाधिकारियों ने पं मनमोहन झा गामा सपा जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी साहिबाबाद, मो कल्लन पार्षद दल नेता को शॉल,माँ सरस्वती की मूर्ति देकर सम्मानित किया।
पं मनमोहन झा गामा ने कहा कि जब दुनिया का निर्माण ब्रह्मा जी द्वारा किया गया,तो दुनिया नीरस सी लग रही थी, सभी ऋषिमुनियों ने ब्रह्मा जी से बताया, तब ब्रह्मा जी अपने कमंडल से जल को अभिमंत्रित कर पृथ्वी पर रखे तो वीणाधरणी माँ सरस्वती प्रकट हुई एवं वीणा की धुन से समस्त जगत प्रफुलित हो उठा तभी से बसंत पंचमी को विद्या ज्ञान, कला, संस्कृति की देवी माँ सरस्वती की इस धरा पर पूजा पाठ होने लगा।। भगवान श्री कृष्ण जी ने भी कहा है कि ऋतुओं का राजा बसंत मैं हूँ आप सभी को बसंत आगमन की बधाई।। साथ मे समाजवादी मित्र जयप्रकाश यादव ,गुलमोहमद,गुलशन मंसूरी,शोभा पाठक रहे।
सम्मान करने वालो में मुख्य रूप से संतोष झा,चंदन,झा,राकेश मिश्रा,अमित झा,अंकित झा ,मोहन शर्मा आदि पदाधिकारीगण ने किया सम्मान।
Comments
Post a Comment