पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर निकला कैंडल मार्च




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

मुरादनगर। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर मुरादनगर के युवाओं ने मौन होकर कैंडल मार्च निकाला यह कैंडल मार्च वीनस एकेडमी जलालपुर रोड़ से शुरू होकर रेलवे रोड़ होता हुआ रेलवे स्टेशन पर खत्म हुआ, उसके बाद सभी लोगो ने दो मिनट का मौन धारण किया,इस  मौके पर गुलशन राजपूत ने बताया कि पूरे विश्व में 14 फरवरी का दिन यूं तो वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है, लेकिन भारत के इतिहास में यह दिन जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. आतंकियों ने दो साल पहले देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था. इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे इस हमले में हमारे देश के शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए शहर युवाओ ने एक कैंडल मार्च निकाला, वह दो मिनट के मौन धारण के बाद भारत माता की जय, वीर शहीद जवान अमर रहे, जय हिंद के नारे लगाए इस मौके पर गुलशन राजपूत, विकास राणा, वीरेंद्र चौधरी, नितिन त्यागी,जितेंद्र कुंडू,राहुल दास, राजेश राय, हर्ष, सुजल अमन राजपूत, विजेन्द गौरव,रोहित शर्मा, रवि चौधरी, रोशन हैप्पी, रोहन, कुलदीप शर्मा, अभिषेक शर्मा, रविकांत, सौरभ, निशांत, सचिन राजपूत, रोहित, पुरु, दीपक, अंशुल,अमन कुणाल त्यागी,कुलदीप, जतिन पाल आदि लोग कैंडल मार्च में शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments