धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। शनिवार को देर शाम धामा एंक्लेव कालोनी मे बने दो मंजिला मकान मे आग लगने की घटना हो गयी थी जिसमे पीड़ित परिवार की हजारों की नगर राशि व लाखों का सामान जलकर राख हो गया था इसकी सूचना जब आज भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा को लगी तो वो अपने समर्थकों के साथ व भाजपा के परशुराम नगर मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा के साथ धामा एंक्लेव पँहुची तथा पीडित परिवार से मुलाकात कर दु:खद हादसे के विषय मे जानकारी ली तथा पीडित परिवार के मुखिया मनोज कश्यप व परिवार की महिलाओं से बात की तथा उन्हें किसी भी प्रकार से परेशान ना होने के लिये कहा तथा दु:ख की इस घडी मे वो परिवार के साथ खडी है इस बात को लेकर आश्वासन दिया तथा कहा कि आपका दु:ख मेरा दु:ख है एवं परिवार के लिये चावल, आटा व राशन की व्यवस्था करायी तथा परिवार के सदस्यों को लेकर तहसील कार्यालय पँहुचकर लोनी उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला से परिवार की मुलाकात करायी तथा घटना के विषय मे उप जिलाधिकारी को जानकारी दी तथा परिवार को सरकारी सहायता दिलायी जाये इसके विषय मे बात की तथा बताया कि किस प्रकार से पाई-पाई जोडकर इन लोगों ने अपना घर बनाया तथा देर शाम शार्ट सर्किट के कारण ये दु:खद हादसा हो गया जिसमे परिवार का सब कुछ उजड गया तथा लाखों का सामान व नगद धनराशि व मकान के कागज समेत अन्य महत्वपूर्ण कागज जलकर राख हो गये ।
इस लिये रंजीता धामा ने लोनी उप जिलाधिकारी से पीडित परिवार की अपने स्तर से अधिकतम सरकारी मदद परिवार को दिलाये इस संदर्भ मे परिवार की मुलाकात करायी है ।
Comments
Post a Comment