गांव के युवा कुश्ती खेल कर है तैयार करेंगे देश का नाम रोशन: धर्मेंद्र प्रधान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

लोनी। फरूखनगर असलतपुर गांव के अंबेडकर पार्क में प्रथम एक दिवसीय  कबड्डी का आयोजन आकाश रितिक वासु शिवांक त्यागी युवा एकता हेल्थ क्लब मंच के द्वारा आयोजन कर युवाओं को कर रहे हैं तैयार देश के खेलने के लिए इस  कबड्डी टूर्नामेंट में 11 टीमों  गाजियाबाद नोएडा दिल्ली बागपत फरक नगर असलतपुर आदि टीमों ने भाग लिया विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार एक ट्रॉफी और ₹31 शो नगद इनाम द्वितीय टीम को टॉफी और ₹21 सो नगद और अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को  मुख्य अतिथि धर्मेंद्र त्यागी ने मेडल देकर सम्मानित किया

मुख्य अतिथि त्यागी महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर सिक्का उछाल कर उद्घाटन करते हुए कहा इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिनसे समय-समय पर स्टेट लेवल और अंतर्य स्टेट लेवल पर बच्चे खेल कर तैयार होते हैं जिन से शारीरिक विकास के साथ-साथ प्रतिभावान  खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है आज इन युवाओं के द्वारा इस तरह का आयोजन कर युवाओं को नशे की लत से छुड़ाकर खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर देश जिला और अपने गांव का नाम रोशन करते हैं और हम आशा करते हैं इस तरह का खेल हम सबको करके अच्छे खिलाड़ी तैयार करने चाहिए जो देश के लिए खेलें और देश विदेश में भारत का परचम लहराए तभी तो खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया

इस मौके पर मुख्य रूप से संजीव त्यागी जी भाजपा नेता सुनील त्यागी युवा मोर्चा भाजपा नेता अमित त्यागी आदि थे।

Post a Comment

0 Comments