विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सदैव लड़ी है सर्वसमाज के सम्मान की लड़ाई-भाजपा नेता पं ललित शर्मा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। मंगलवार को भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थन और 7 तारीख को गाजीपुर बॉर्डर पर आयोजित महापंचायत के आह्वान कार्यक्रम में पहुंचकर लोनी से पूर्व विधायक द्वारा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर टिप्पणी पर तीखी आलोचना की है। भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने पूर्व विधायक को 2 दशक पूर्व किसान आंदोलन के समय हुए मंडोला गोलीकांड की याद दिलाते हुए कहा कि आज भी जाट समाज भूला नहीं है कि किस तरह से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाते हुए किसानों के मसीहा महेंद्र टिकैत और उनके साथ चल रहे किसान भाईयों पर मंडोला में समाजवादी पार्टी के इशारे पर गोली चलवाई गई थी जिसके बाद बाबा महेंद्र टिकैत को वापिस लौटना पड़ा था। भाजपा नेता ने कहा उस गोलीकांड में 2 जाट भाईयों की मृत्यु और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। निर्दोष किसानों पर गोली चलाकर उनकी हत्या करने वाले उस समय विधायक रहें पूर्व विधायक पर आज राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए न की राष्ट्रभक्त नंदकिशोर गुर्जर पर। आज यहीं लोग खालिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर तिरंगे का अपमान करने वाले देश को कलंकित करते वाले किसानों के सच्चे मसीहा के देशद्रोही बेटे राकेश टिकैत का समर्थन कर रहे है। इन्हें शर्म आनी चाहिए। लोनी को लूट और मर्डर का गढ़ बनाकर आम लोगों का जीवन नरक बनाकर लोनी की छवि को कलंकित करने वाले पूर्व विधायक के आजकल के बयान सुनकर लोनीवासियों को हंसी आती है क्योंकि ज्यादा उम्र और खराब स्वास्थ्य होने के कारण इंसान की याददाश्त कमजोर हो जाती है। ऐसे लोगों को अपना चरित्र याद रखना चाहिए। जो कई बार विधायक रहे ऐसे लोगों को ओछी मानसिकता से राजनीति करना शोभा नहीं देता। माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी द्वारा गाजीपुर जाने की खबर खंडित करने के बाबजूद पूर्व विधायक द्वारा राजनीतिक द्वेष में आकर लगातार झूठ बोला जा रहा है जिससे सर्वसमाज नाराज है। माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी स्वंय एक किसान परिवार से आते है इसलिए किसानों का सम्मान आपसे अधिक करते है। आपको बढ़ती उम्र के साथ इस तरह माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी पर टिप्पणी और लिखने से बचना चाहिए। भविष्य में अगर आप पुनः औछी हरकत करते है तो मजबूरन आपकी उम्र को दरकिनार करते हुए माननीय विधायक जी को मर्यादा लांघनी पड़ेगीं जो आपको भी अच्छा नहीं लगेगा।


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने हमेशा लड़ी है सर्वसमाज के सम्मान की लड़ाई, आज 36 बिरादरी है आज साथः

पंडित ललित शर्मा ने कहा कि *माननीय विधायक जी ने लाल किले और तिरंगे को अपमानित करने वाले लोगों के खिलाफ फांसी का मांग की थी भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी इसकी मांग की थी और दुखी मन से आंदोलन वापिस ले लिया था जबकि राकेश टिकैत ने कहा कि हम आंदोलन जारी रखेंगे क्योंकि खालिस्तानियों से मिलकर देश को विश्व में अपमानित करने वाले राकेश टिकैत को अपनी गिरफ्तारी का डर सताने लगा था। इस वजह से उन्होंने किसान आंदोलन को जातिगत आंदोलन बना दिया आंदोलन के पहले दिन से ही राकेश टिकैत द्वारा कभी ब्राहम्ण समाज को अपमानित करने का प्रयास किया गया तो कभी दंगा उकसाने की बात कहीं गई। अब राकेश टिकैत निजी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए देश की मार्शल कौम जाट और गुुर्जर के बीच में जातीय संघर्ष को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे जबकि जाट समाज और सर्वसमाज अच्छे से जानता है कि विधायक जी नेे सदैव हिंदूत्व की लड़ाइ लड़ी है सर्वसमाज की लड़ाई लड़ी है। जब महाराजा सूरजमल को पानीपत फिल्म में अपमानित करने का प्रयास किया गया तो विधायक जी ने देश में सबसे पहले पत्र लिखकर कहा महाराजा सूरजमल का अपमान करने वाले कलाकारों पर मुकदमा दर्ज हो  जिसके बाद फिल्म से महाराजा सूरजमल जी को अपमानित करने वाले दृश्य हटाए गए। जाट आंदोलन में भी विधायक जी ने समर्थन दिया था जब बसपा की सरकार थी और राजनगर में जाट समाज के भाईयों पर लाठीचार्ज किया गया था तो विधायक जी खड़े हुए थे। जब महारानी पद्मावती के सम्मान की लड़ाई थी या फिर बिग बाॅस के माध्यम से ब्राहम्ण समाज के अपमान की या फिर यादव समाज के बीच संघर्ष की बात हो सदैव विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आगे आकर लड़ाई लड़ी है और सभी जातियों को एकजुट करने का कार्य किया है जिसका परिणाम है कि आज राष्ट्रवादी जाट समाज समेत सभी समाज के लोग 36 बिरादरी विधायक जी के साथ मजबूती से खड़े है। आज राकेश टिकैत जी को शर्म आनी चाहिए एक गंगा के समान पवित्र सर्वसमाज में लोकप्रिय विधायक की छवि खराब करते हुए। हम प्रशासन से मांग करते है ऐसे लोगों का लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए। 

अब 7 तारीख को गाजीपुर बॉर्डर पर महापंचायत होगी जिसमें राकेश टिकैत को भी बुलाया जाएगा और माननीय विधायक जी भी उपस्थित रहेंगे। उसी दौरान फैसला हो जाएगा कि कौन झूठ बोल रहा है कौन सच? राकेश टिकैत के झूठ का अब गाजीपुर में ही पर्दाफाश होगा

Post a Comment

0 Comments