छत्रपति शिवाजी महाराज बहादुर बुद्धिमानी सूर्यवीर दयालु शासक थे: बीके शर्मा हनुमान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज     

गाजियाबाद। विश्व ब्राह्मण संघ व अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि महान योद्धा और आदित्य रणनीतिकार छत्रपति शिवाजी महाराज.... पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 में महाराष्ट्र के शिवनेरी में हुआ था शिवाजी के पिता शाह जी और माता जीजाबाई थी माता जीजाबाई धार्मिक स्वभाव वाली होते हुए भी गुण स्वभाव और व्यवहार में वीरांगना नारी थी..समाज को मुगलों के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए औरंगजेब की सेना के साथ कई बार संघर्ष किया... 6 जून 1674 को रायगढ़ में राज्य अभिषेक हुआ कई किलो पर फतह हासिल की उनकी अनुशासित और सूसंगठित सेना गोरिल्ला युद्ध में दक्ष थी हिंदू राजनीतिक प्रथाओं और दरबारी शिष्टाचार को जीवित किया  फारसी की जगह मराठी व संस्कृति को राजकाज की भाषा बनाया 3 अप्रैल 1680 को अंतिम सांस ली।

Post a Comment

0 Comments