राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में युवाओं ने लिया बढ़ चढ़कर भाग



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चल रही प्रतियोगिताओ में प्रदेश के युवाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन एच आर आई टी कॉलिज मेरठ रोड में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग़ाज़ियाबाद में राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल जी रहे।राघवेन्द्र सिंह आरटीओ(प्रवर्तन),आरके सिंह आरटीओ(प्रवर्तन),रामानंद कुशवाह एसपी ट्रैफिक,अरुण कुमार आरटीओ आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कार्यालय परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में उच्च शिक्षा की कक्षाओं में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में  विजयी छात्र-छात्राओं  को समापन समारोह में सम्मानित किया गया।

एम.एम.एच. कॉलेज, गाज़ियाबाद की छात्रा अमानी मलिक, बी.ए. द्वितीय वर्ष ने पोस्टर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में शाइना सैफी, बी.ए. द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा दीपा रानी, बी.ए. द्वितीय वर्ष को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने तीनों छात्राओं को बधाई दी और ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।यह तीनों छात्राएं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम एम एच कॉलिज ग़ाज़ियाबाद की स्वयंसेविका है।राष्ट्रीय सेवा योजना के चारो कार्यक्रम अधिकारीयों - डॉ संजीत प्रताप सिंह, डॉ गौतम बनर्जी, डॉ अनुपमा गोड़ और आरती सिंह ने तीनों छात्राओं को बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments