वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय द्वारा गोष्ठी का आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

लोनी। बॉर्डर के गौशाला पर शनिवार एक धार्मिक प्रोग्राम के दौरान भारत बचाओ अभियान के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने एवं संस्था के पदाधिकारी प्रीत सिंह ने एक गोष्ठी का आयोजन किया इस दौरान अश्वनी उपाध्याय ने समान शिक्षा समान नागरिक संहिता घुसपैठ नियंत्रण धर्मांतरण नियंत्रण एवं जनसंख्या नियंत्रण के विषय पर अपनी बातें कहीं अधिवक्ता ने बताया कि उनकी इस मुहिम को देशभर से लगातार समर्थन मिल रहा है और 200 से अधिक राष्ट्रीय संस्थाओं ने भी अभी तक समर्थन दिया है इन 5 कानूनों के आने के बाद देश की 70 परसेंट अधिक समस्याओं का समाधान हो जाएगा देश को सशक्त समृद्धि साली समता समरसता संयुक्त बनाने के लिए देश को बेरोजगारी गरीबी अशिक्षा कुपोषण प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए यह पांच कानून आना बहुत आवश्यक है इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति जय प्रकाश शर्मा मनीष  अत्रि सुमित चौधरी दीपक सोनू शर्मा पंकज शर्मा अंशु पहलवान कमल रोहिल्ला कमल शर्मा जय भोले आदि लोग मौजूद रहे 

Post a Comment

0 Comments