सन्त रविदास जयंती पर कवि गोष्ठी आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

नोयडा। 26 फरवरी 2021 बिसरख क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों की प्रतिष्ठित रचनात्मक व साहित्यिक संस्था "नन्हे क़दम ऊँची उड़ान" के तत्वावधान में संत रविदास जयंती पर, वासन्ती रंगों से रँगी, एक साहित्यिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें अध्यक्ष के रूप में जिला समन्वयक सूर्य प्रकाश राय, मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश तथा विशिष्ट अतिथि की भूमिका में राष्ट्रीय स्तर के हास्य कवि बाबा कानपुरी रहे।

गोष्ठी का सफल संचालन संस्था की अध्यक्ष अभिलाषा विनय ने किया। गोष्ठी का शुभारंभ कवयित्री दीपशिखा, उच्च प्रा वि छलेरा, द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना से हुआ। इस साहित्यिक कवि गोष्ठी में कवयित्री कुसुम कौशिक, प्राथमिक विद्यालय खोदनाखुर्द1 बिसरख, श्वेता कनौजिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय लडपुरा ,दनकौर, लता कनौजिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय अच्छेजा बुजुर्ग, दनकौर, बिधु सिंह प्रा०वि०गढी चौखण्डी बिसरख, कंचन वर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय नया बांस सेक्टर 15, इंदुबाला, प्राथमिक विद्यालय भंगेल, निर्मला त्यागी, उच्च  प्राथमिक विद्यालय, लड़पुरा, दनकौर, ममता अवस्थी, प्राथमिक विद्यालय लुहारली, दादरी,श्री अमरपाल सिंह व ममता जयंत, आ०प्रा०वि० चौड़ा, की शानदार रचनाओं ने सभी का मन मोह लिया ।

विशिष्ट अतिथि बाबा कानपुरी जी ने अपनी गुदगुदाती रचनाओं से सबका मन मोह लिया। संचालिका अभिलाषा विनय ने मोहक प्रस्तुति दी। आयोजन का समापन बाबा कानपुरी के वक्तव्य से हुआ, जिसमें उन्होंने सभी को काव्य की बारीकियों के बारे में भी बताया।

साभार: विनय विक्रम सिंह

Post a Comment

0 Comments