"चौरी-चौरा महोत्सव की शुरुआत की गई"



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गौतमबुद्ध नगर : मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश  एवं गौतम बुध नगर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह , एवं प्रदेश संस्कृति अनुभव के सौजन्य से दादरी में चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव की शुरुआत चौरी -चौरा के साथ की गई । प्रातः काल 8:00 से 9:00 तक दादरी तिराहा स्थित अमर शहीद राव उमराव सिंह मेन चौक  पर जिसमें प्राइमरी विद्यालय दादरी एवं सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थी, स्काउट एंड गाइड दादरी के द्वारा की गई । कार्यक्रम में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, दुजाना के एनसीसी कैडेट्स मायावती इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या स्टाफ एवं विद्यार्थी राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज जिला प्रशिक्षण आयुक्त राजकुमार शर्मा सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा, उप प्रधानाचार्या नीलम शर्मा एवं जिला गौतमबुद्ध नगर गाइड कैप्टन हेमलता शिशौदिया के द्वारा दादरी तिराहे पर वंदे मातरम की प्रस्तुति दी प्रातः काल 9:00 से 10:00 बजे तक दादरी तिराहा स्थित अमर शहीद राव उमराव सिंह मेन चौक से लेकर दादरी तहसील तक जिसमें सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थी, स्काउट एंड गाइड एवं दादरी प्राइमरी विद्यालय के विद्यार्थियों , गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दुजाना के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा  प्रभात फेरी निकाली गई । 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें तहसील में वंदे मातरम की प्रस्तुति सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दी गई अनेक देशभक्ति गानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में दादरी तहसील की वीडीओ नेहा सिंह, नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित , अधिशासी अधिकारी आंगनवाड़ी से बीडीपीओ ,एडीओ पंचायत गहलौत जी,टी एस आई यश पाल सिंह ,हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह मिहिर भोज इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स एवं एनसीसी इंचार्ज एवं अजय शर्मा जी भी उपस्थित रहे । सैंट हुड कॉन्वेंट के स्काउट के 35 विद्यार्थियों एवं अध्यापकगण ने चौरी- चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन में वंदे मातरम गायन को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए अपनी वीडियो बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार भेजी ।



Post a Comment

0 Comments