धनसिंह—समीक्षा न्यूज
ग़ाज़ियाबाद। शुक्रवार को अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान रजि.द्वारा संस्थान के अध्यक्ष आचार्य कृष्ण कुमार अरोड़ा के संरक्षण में रविवार,21 फरवरी 2021 को प्रातः 6 से 8 बजे तक चांसलर क्लब,चिरंजीविहार,गाजियाबाद में सभी योग साधकों को योग मालिश का विशेष निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यह मालिश आम मालिशों से हटकर अलग प्रकार की विशेष मालिश होती है क्योंकि यह विशेषकर मानव शरीर के 206 ज्वाइंट तथा पूर्ण शरीर को संचालित करने वाली सभी ग्लैंडस को अति सक्रिय करने वाली मालिश होती है जोकि रक्त परिवहन तंत्र को (Blood Circulatry System) को ठीक व सुचारू गति प्रदान करती है जिससे व्यक्ति हृदय रोग,त्वचा रोग व अर्थाराइट्स रोगों से बचा रहता है।अर्थाराइटिस एवं सभी त्वचा रोग निवारण में रामबाण का कार्य करती है योग वैज्ञानिक मालिश।
संगठन मंत्री श्री मनमोहन वोहरा ने बताया कि सभी साधक अपने साथ आसान,तोलिया व सरसों का तेल साथ लेकर आएं।
आप सभी साधक सादर आमंत्रित हैं,भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ करें।
Comments
Post a Comment