धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। फरुखाबाद निवासी विकास यादव पुत्र स्वर्गीय श्रीपाल यादव जी यूपीपीसीएस 2019 में 28 वे वां रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर उतीर्ण हो अपने पिताजी के सपनो को साकार किए, पं.मनमोहन झा गामा सपा जिला उपाध्यक्ष अपने मित्रों संग अपने निवास शहीदनगर में उन्हें शॉल, गुलदस्ता एवं फूल का माला पहनाकर उनका सम्मान किया।
विकास यादव ने कहा कि मेरी प्राथमिकता होगी अंधियारी सुरंग में प्रकाश पहुचाना, एवं संविधान प्रददत न्याय करना। स्वागत करने वालो में मुख्यरूप से पूर्व फौजी कश्मीर सिंह यादव,सुरेश चौहान,संदीप यादव,साबिर चौधरी, मोनू सैफ़ी,नसीम सैफ़ी,अरुण मिश्रा,सुदेश झा रहे।
Comments
Post a Comment