महिला उन्नति संस्था और SAFE संस्था के संयुक्त तत्वावधान में चलाया मिशन रक्तदान 2021




धनसिंह—समीक्षा न्यूज      

नोएडा। महिला उन्नति संस्था और SAFE संस्था के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे मिशन रक्तदान 2021 के तहत महिलाओं की डिलीवरी के दौरान असहाय और जरुरतमंद लोगों के लिये ग्रेटर नोएडा के यथार्थ  अस्पताल में रक्तदान किया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले रक्तदाता जागेश ढालिया सुनपुरा   और लोकेश कुमार बिरोड़ी एवं चमन सिंह  ने बताया कि उनके साथ पूर्व मे हो चुकी घटनाओं ने उन्हे रक्तदान के लिए प्रेरित किया। अस्पताल निदेशक डाo कपिल त्यागी  ने मिशन रक्तदान 2021 द्वारा लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक करने की मुहिम का स्वागत करते हुए बताया कि इस तरह के प्रयास से जरुरतमंद लोगों को काफी मदद मिल सकेगी। इस अवसर संस्था द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा  ने बतया की अब तक 87 यूनिट रक्तदान करा चुके है  महासचिव अनिल भाटी विकास तोगड़. तपिस कुमार हरेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज