भोले की फौज 1008 द्वारा बहुत ही सुंदर शिव वंदना का कार्यक्रम आयोजित
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोले की फौज 1008 द्वारा बहुत ही सुंदर शिव वंदना का कार्यक्रम रामलीला मैदान घंटाघर में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बाबा महाकाल का स्वरूप रहा बाबा का सुंदर स्वरूप देखकर भक्त भावविभोर हो गए चारों ओर शिव मय वातावरण हो गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री अतुल गर्ग द्वारा ज्योति प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में पूजा भूमि एवं विश्व प्रसिद्ध टी सीरीज गायक प्रेम मेहरा द्वारा बाबा का गुणगान किया गया बाबा के प्रमुख भजन बम भोले बम भोले बम बम बम एवं शिव स्तुति करके भक्तों को भाव विभोर कर दिया भजनों पर भक्त भी अपने आप को रोक नहीं पाए और भजनों पर भक्तों ने भी नृत्य किया इसके पश्चात हनुमान जी की झांकी औघड़ की झांकी एवं काली मां के स्वरूप की झांकी भी दिखाई गई कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का भी संस्था द्वारा आदर सत्कार किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से वीके अग्रवाल सुरेश बंसल पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी पूर्व विधायक बीके शर्मा हनुमान पिंकी चौधरी भाजपा नेता मयंक गोयल सुभाष छाबड़ा हरीश मल्होत्रा विजय मित्तल अमित जिंदल विजय कक्कड़ राकेश बवेजा सौरभ जायसवाल संरक्षक एवं भाजपा नेता राकेश रहेजा नरेश खन्ना पंडित महेश चंद्र वशिष्ट विजेंद्र यादव सुरेंद्र कुमार मुन्नी पिंकी चौधरी सुभाष बजरंगी राहुल चौधरी सुनील कक्कड़ सागर शर्मा अरनव वशिष्ठ ऋषभ शर्मा दीपांशु त्यागी नवनीत छाबड़ा हरि मेहता मामा धर्मपाल कुकरेजा सचिन मित्तल राहुल तंवर संजय शर्मा गुलशन चावला राजीव वर्मा सुनील चाचा हरीश मल्होत्रा जी राकेश जैन अमोल खत्री मदनलाल कक्कड़ वो अद्भुत व अलौकिक बाबा महाकाल श्रृंगार स्वरूप श्री विजय मित्तल एवं उनकी टीम योगेंद्र खन्ना महंत संदीपन शर्मा आदि शहर के गणमान्य भक्तगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment