धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 13 में राम विहार बन्थला में सहयोग फाउंडेशन के तत्वाधान में होली मिलन का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता और सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेंदर त्यागी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री गाज़ियाबाद ओर पंचायत चुनाव जिला सह संयोजक अनूप बैसला के समक्ष अपनी माता शिमला त्यागी का आवेदन प्रस्तुत किया ओर कार्यक्रम में पहुचने पर कालोनीवासियों ओर क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया कार्य्रकम की अध्यक्षता राम विहार मंडल अध्यक्ष राहुल बैसला ने की ओर संचालन विजेंदर किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा संयोजक सत्यप्रकाश चौधरी ,वार्ड संयोजक मोहित बैसला, विजयपाल सभासद ,महेश प्रधान ,रेखा चोधरी ,गोलू चोधरी , हर्ष शर्मा, सुषमा त्यागी, उपमा शर्मा, सरोज सैनी, रजनीश ठाकुर, मुकेश कुमार, सुधीर शर्मा, रंजीत पांडे, महेश शर्मा, अनिल मावी ,विजय वर्मा,राधेकृष्ण शर्मा, आलोक शर्मा,स्पर्श भारद्वाज समेत सैकड़ो क्षेत्रवासी मौजूद रहे ओर उसके बाद राम विहार, प्रवेश विहार ,ज्योति कालोनी ,महल कालोनी में महिला और पुरुष टोली ने घर घर जाकर शिमला त्यागी ओर विजेंदर त्यागी ने धुँवाधार प्रचार कर जनसमर्थन लिया कार्य्रकम के समापन पर लोनी के लोकप्रिय विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने सभी को होली की शुभकामनाये दी और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बन्थला शिमला त्यागी से आश्रीवाद लिया।
0 Comments