एनटीपीसी दादरी को मिला सेफ्टी इन्नोवेशन पुरस्कार-2020
मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज
गौतम बुद्ध नगर। एनटीपीसी में कर्मचारियों की सेफ्टी के प्रति प्रबंधन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है और कर्मचारियों को सेफ्टी के लिये जागरूक करने के उद्देश्य से एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।इसी क्रम में वर्ष 2020 के दौरान आयोजित विभिन्न सेफ्टी संबंधित गतिविधियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये एनटीपीसी दादरी को "सेफ्टी इन्नोवेशन पुरस्कार-2020"प्राप्त हुआ है। एनटीपीसी दादरी के अपर महाप्रबंधक सेफ्टी एस एस कक्कड़ एवं बीएन गुप्ता ने यह पुरस्कार समूह महाप्रबंधक दादरी सी.शिवकुमार को सौंपा।इस पुरस्कार के लिए समूह महाप्रबंधक ने टीम एनटीपीसी दादरी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में सुरक्षा का बहुत महत्व है अतः सभी अधिकारियों,कर्मचारियों और श्रमिकों को कार्यस्थलों पर आवश्यक रूप से सुरक्षा उपकरण पहनने चाहिए और सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए।यह पुरस्कार इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियर्स इंडिया एवं क़्वालिटी फोरम दिल्ली चैप्टर द्वारा 17-18 मार्च,2021को नई दिल्ली में आयोजित 17वें सुरक्षा सम्मेलन में प्रदान किया गया।यह पुरस्कार सम्मेलन के मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं सीईओ विनोद कुमार यादव ने इस सम्मेलन मेंअपर महाप्रबंधक सेफ्टी एस एस कक्कड़ एवं टीम को प्रदान किया। इस सम्मेलन में आई के पांडेय, महानिदेशक सड़क विकास एवं विशेष सचिव, सड़क मार्ग और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment