लोनी महायोजना-2031 की बैठक: विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रखा लोनी के सर्वांगीण एवं सुनियोजित विकास का ब्लूप्रिंट



धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

लोनी। बुधवार को गाजियाबाद मोदीनगर-मुरादनगर एवं लोनी महायोजना-2031 एवं 2021 के पुनरीक्षण की अहम बैठक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए सुझाव एवं प्रस्ताव दिए गए। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अगले 10 वर्षों में लोनी के प्रस्तावित  स्वरूप और मौजूदा विकास कार्यों का पुनरीक्षण के दौरान जीडीए को लोनी के सर्वांगीण एवं नियोजित विकास के लिए शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, फ्लाईओवर, बायपास, मेट्रो विस्तार, जलनिकासी, सीवरेज सिस्टम, नॉर्दर्न पेरिफेरल मार्ग आदि से जुड़े विकास कार्यों का ब्लूप्रिंट  बैठक में रखा। इस दौरान विधायक ने भविष्य के विकसित, सुंदर एवं स्वच्छ लोनी तैयार करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की राय भी मांगी थी जिसके बाद 38 बिंदुओं के माध्यम से लोनी के विकास का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि सभी से बात करके लोनी के सर्वांगीण एवं नियोजित विकास के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। हमने जीडीए वीसी कृष्णा करुणेश एवं सभी विभागों के अधिकारियों को लोनी का दौरा करने के लिए कहा है जिससे वो वास्तविक स्थिति को समझकर लोनी को हाईटेक बनाने की दिशा में मनोयोग के साथ कार्य कर सकें। पूर्व के सभी प्रस्तावों पर भी जल्द कार्य करने के लिए कहा गया है। जीडीए वीसी द्वारा महायोजना के लिए दिए गए सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार एवं सर्वे की बात कहीं है।

महायोजना 2031 एवं 2021 के पुनरीक्षण की कार्यवाही अमृत योजनांतर्गत भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है। महायोजना से संबंधित कार्य एम/एस डीडी एफ, कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा किया जाएगा।

जलनिकासी और सीवरेज सिस्टम के बिना असंभव है लोनी का सर्वांगीण विकास, नगर निगम बनाये जाने से विकास कार्य में आएगी तेजी-नंदकिशोर गुर्जर:

बैठक में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तैयार किये गए विकास कार्यों का उल्लेख करते कहा कि लोनी के सर्वांगीण विकास की कल्पना बिना जलनिकासी के संभव नहीं है। लोनी की प्रमुख समस्या जलनिकासी के निस्तारण के लिए चरणबद्ध तरीके से जोन वाइज क्षेत्र को बांटकर मुख्य नालों का निर्माण और काॅलोनियों की नालियों को इंटरलिंक करते हुए जलभराव की समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाता अति आवश्यक है क्योंकि हल्की सी बारिश पर लोनी जलमग्न हो जाती है। बिना संपूर्ण जलनिकासी की व्यवस्था किए लोनी को नियोजित शहर बनाना असंभव है।  इस दौरान विधायक ने जोन-8 स्थित सभी कॉलोनियों नगरपालिका और देहात क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम का जाल बिछाने के लिए कहा जिसका प्रतिशत मौजूदा समय में 15 प्रतिशत है। वहीं विधायक ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी आबादी वाली लोनी नगरपालिका को अविलंब नगर निगम बनाया जाए जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास तेज गति से सुनिश्चित हो सकें।  साथ ही विधायक ने दिल्ली लोनी बाॅर्डर और पुश्ता पर नोएडा के तर्ज पर स्वागत और प्रवेश द्वार का निर्माण करने के लिए कहा।



लोनी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के लिए मजबूती से रखी बात, मेट्रो विस्तार से लेकर इंटर सिटी बस चलाने की रखी मांग:


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बैठक में लोनी के सार्वजनकि परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग मजबूती से उठाई। विधायक ने कहा कि लोनी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में शून्य है। इसलिए अविलंब शिव विहार मेट्रो का मन्डोला तक विस्तार किया जाए। टीला मोड़ तक प्रस्तावित इलेक्ट्रिक बसों के रूट का विस्तार लोनी के अंदरूनी भाग तक किया जाए। दिल्ली मेट्रों के तर्ज पर इंटर सिटी बसों का लोनी में चलाया जाना अत्यंत जरूरी है क्योंकि लोनी दिल्ली से सटा हुआ क्षेत्र है और यहां से जनपद कलेक्ट्रट 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं विधायक ने 

मेट्रो के एक अन्य रूट का भी प्रस्ताव दिया जिसके तहत दिलशाद गार्डन से भोपुरा-चिरोड़ी होते हुए मंडोला तक मेट्रो विस्तार किया जाए जिससे दिल्ली की लाखों आबादी के साथ-साथ लोनी की ग्रामीण देहात के लाखों लोगों को लाभ प्राप्त होगा।  


लोनी को ज़ाममुक्त और सुगम यातायात के लिए विधायक ने रखा ब्लू प्रिंट, फ्लाईओवर समेत नॉर्दर्न पेरिफेरल और बायपास की रखी मांग:


लोनी में आये दिन लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए विधायक ने लोनी के सबसे व्यस्त रहने वाले मार्ग दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर पुश्ता चौकी से दिल्ली-बाॅर्डर तक फ्लाईओवर निर्माण कार्य को अत्यंत जरूरी बताया। साथ ही कहा कि जीडीए द्वारा प्रस्तावित दुहाई से फरूखनगर-टीला-सिखरानी-आवास विकास परिषद् मंडोला होते हुए 6 लाइन मार्ग ( नोर्दन पेरीफेरल रोड )का अविलंब निर्माण कार्य की जरूरत है जिससे लोनी में लगने वाला जाम न के बराबर रह जाएगा बंथला प्लांट से नहर के रास्ते पुलिस चौकी चिरोड़ी तक 4 लाइन सड़क निर्माण कार्य की जरूरत है जिससे बंथला-ढिकोली मार्ग पर आए दिन लगने वाला जाम खत्म होगा। यह मार्ग बायपास का कार्य करेगा। गाजियाबाद-भोपुरा-वजीराबाद मार्ग पर फ्लाईओवर की जरूरत जिसमें हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट, लोनी का ट्रैफिक इंटरलिंक हो। यू-टर्न से जाम की समस्या का स्थायी निराकरण संभव नहीं है। प्रतिदिन घंटो जाम लगा रहता है। सिरोरा मार्ग के दोहरीकरण, बन्थला ढीकोली मार्ग का चार लाइन समेत कई महत्वपूर्ण विकास कार्यो का प्रस्ताव विधायक ने दिया।


जीडीए जोन-8 की कॉलोनियों का सर्वांगीण विकास किया जाए सुनिश्चित-नंदकिशोर गुर्जर: 


विधायक ने जीडीए जोन-8 की सभी अधिकृत काॅलोनियों में जर्जर आंतरिक सड़कों एवं नालियों का निर्माण कार्य एवं सभी पार्को का सौंदर्यीकरण एवं उसमे ओपन जिम का निर्माण कार्य करने की आवश्यकता बताई। साथ ही सभी जीडीए काॅलोनियों में जलभराव की समस्या का निस्तारण, सीवरेज सिस्टम का जाल बिछाया जाना आवश्यक है जिससे विकास प्राधिकरण द्वारा लोगों को नियोजित शहर प्रदान करने का वायदा पूरा हो सकें। वहीं विधायक ने जीडीए जोन-8 की सभी अधिकृत काॅलोनियों में बिजली विभाग के हाई वोल्टेज तारों को अंडरग्राउंड एवं समुचित लोनी में तारों को कवर वायर में तब्दील करने के लिए कहा जिससे आए दिन अनहोनी होने की घटना कम हो सकें। इसके अतिरिक्त विधायक ने दिल्ली-सहारनपुर रोड समेत सभी सर्विस रोड एवं ग्रीन बेल्ट के रूके हुए कार्य को बिना किसी दबाव के सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाते हुए पूर्ण करने के लिए कहा।


चिकित्सा क्षेत्र में दिल्ली पर कम होगी निर्भरता, विधायक ने देहात के लिए अस्पताल, हर वार्ड स्तर पर डिस्पेंसरी और मेडिकल कॉलेज की रखी मांग:


विधायक ने ब्लू प्रिंट में उल्लेखित प्रस्ताव को पढ़ते हुए कहा कि चिकित्सा की दृष्टि से लोनी मुख्यतः दिल्ली पर निर्भर है। अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस एक अस्पताल निर्माणाधीन है लेकिन भविष्य को ध्यान में रखते हुए लोनी के ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस  100 बेड के अस्पताल की आवश्यकता है। साथ ही 18 लाख की आबादी पर मेडिकल काॅलेज की स्थापना, सीजीएचएस, मेडिकल कॉलेज, पालिका के वार्ड स्तर पर डिस्पेंसरी के अतिरिक्त निराश्रय पशुओं एवं चोटिल गौवंशों के लिए एंबुलैंस के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पशु चिकित्सालय की निर्माण कार्य क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अत्यंत आवश्यक है।  


इसके अतिरिक्त विधायक ने विकास के ब्लू प्रिंट में

◾गंदे नाले में तब्दील हो चुके बेहटा हाजीपुर नहर की सफाई, सौंदर्यीकरण और फेसिंग का कार्य जिससे जिससे नगरपालिका की दर्जनों काॅलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को लाभ पहुंचेगा। 

◾नवनिर्मित पुश्ता रोड एवं भोपुरा से टीला मोड़ पर लाइट लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है। शाम होते ही यह मार्ग अंधेरे में डूब जाते है। 

◾दिल्ली लोनी बाॅर्डर पर नोएडा के तर्ज पर स्वागत/प्रवेश द्वार का निर्माण। 

◾16 लाख की आबादी पर एक भी केंद्रीय विद्यालय नहीं है। तत्काल इस दिशा में कदम उठाया जाए और तीव्र गति से इस दिशा में कार्य किया जाए।  

◾लोनी की नगरपालिका एवं ग्रामीण देहात में खाली पड़ी एलएमसी व अन्य जमीनों पर 16 लाख की आबादी को ध्यान में रखते हुए 6 सामुदायिक भवन एवं 2 इंटर कॉलेज का निर्माण कार्य अति आवश्यक है। 

◾नगर पालिका में वार्ड स्तर पर सरकारी डिस्पेंसरी का निर्माण किया जाना आवश्यक है जिससे क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था दुरूस्त की जा सकें।  

◾कच्ची काॅलोनियों को अलग से प्लानिंग करके विकसित किया जाए एवं अनाधिकृत काॅलोनियों को काटने पर रोक लगाकर उनसे राजस्व प्राप्ति करने के बाद नियोजित तरीके से बासाया जाए इससे लोनी में भूमाफियाओं के आतंक की भी समाप्ति होगी।   

◾चिरोड़ी गांव से सकलपुरा नहर तक नाला निर्माण कार्य जिससे आधा दर्जन से अधिक गांवों में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित हो पाएगी। 

लोनी के ग्रामीण एवं नगरपालिका क्षेत्र स्थित सभी तालाबों को उसके मूल स्वरूप में लाकर सौंदर्यीकरण एवं सफाई की व्यवस्था क्षेत्र में घटते जल स्तर को रोकने और भविष्य में लोनी पर मंडराते जल संकट को दूर करने का कार्य करेगी। 

◾नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्र में अत्याधुनिक लाइब्रेरी एवं कंम्पयुटर इंस्टीट्युट की स्थापना की जाए। 

◾इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए इंजीनियरिंग काॅलेज का निर्माण भविष्य की दृष्टि से सुखद होगा और क्षेत्र के बच्चों को दिल्ली या अन्य दूर स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। 

◾नगर पालिका के अतिरिक्त सभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीवरेज सिस्टम की व्यवस्था की जाए। 

◾गढ़ी कटैया स्थित सरदार पटेल पार्क से गढ़ी कटैया के अंदर से होते हुए मुख्य पुश्ता मार्ग तक सीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्य लाखों लोगों के दैनिक जीवन को आसान करेगा। 

◾दिल्ली से सटे होने के कारण लोनी में प्रदूषण के बढ़ते चिंताजनर स्तर को देखते हुए लोनी के ग्राम अहमद नगर नवादा में वन विभाग की रिक्त पड़ी 43.6990 है० जमीन पर प्रस्तावित सिटी फाॅरेस्ट पार्क का निर्माण एवं ग्रामीण देहात क्षेत्र में भी सिर्टी फाॅरेस्ट पार्क का अविलंब निर्माण किया जाए। 

◾दिल्ली में स्थित फैक्ट्रियों के लोनी से सटे होने के कारण लोनी की खराब होती हवा की गुणवत्ता को नियंत्रित करने हेतु ‘स्माग टाॅवर’ का निर्माण किया जाए वरना भविष्य में स्थिति विकराल हो जाएगी। 

तय मानकों के अनुसार 1 हजार की आबादी पर 1 आंगनवाड़ी केंद्र होना चाहिए लेकिन लोनी विधानसभा में अभी स्वीकृत आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या कुल 186 है जिसे बढ़ाएं जाने की अत्यंत आवश्यकता है।

◾नगरपालिका की सभी वार्डो एवं गांवों में कूड़ा घर का निर्माण किया जाए।  

◾ऑक्सि एवं दिल्ली-99 रेसिडेंसियल सोसायटी में जल्द एओए का चुनाव संपन्न करवाया जाए। 

◾भोपुरा लोनी रोड पर खाली पड़ी जमीन को आवास विकास परिषद् द्वारा घेराबंदी करवाया जाए। खुली जमीन होने के कारण लगातार ई-वेस्ट जलाए जाने की शिकायत प्राप्त होती है। 

◾लोनी के सभी मुख्य मार्गो एवं भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील इलाकों को सीसीटीवी से कवर किया जाए और सार्वजनकि स्थानों पर वाई-फाई की व्यवस्था भी शूरू की जाए। 

◾टीला मोड़ से लेकर लोनी नगर पालिका के अंदर एवं दिल्ली सहारनपुर रोड के चारों तरफ इंटरलाॅकिंग निर्माण का कार्य एवं सेफ्टी नेट के साथ उचित रखरखाव के साथ डिवायडरों पर पेड़ लगाया जाए।।

◾लोनी विधानसभा में सभी रेसिडेंशियल सोसायटी, नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्र में ‘गंगाजल’ पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित की जाए।



Post a Comment

0 Comments