धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गौतम बुद्ध नगर। दादरी तहसील के एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव की मीटिंग एनटीपीसी के प्रबंधक एजीएम और शासन के अधिकारी एडीएम बलराम सिंह अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह और किसानों का नेतृत्व कर रहे ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पितांबर शर्मा और सभी किसानों के बीच वार्ता हुई जिसमें एनटीपीसी से संबंधित अधिकारी अपनी बातों से मुकर रहे हैं उनको किसानों ने सारे सबूत दे दिए है लेकिन एनटीपीसी के अधिकारी किसानों को गुमराह कर रहे हैं जिन लोगों की जमीन उन्होंने अधिकरण कर ली है अपने कब्जे में कर ली है उनका मावजा आज तक भी दिया नहीं है 30 वर्षों से जिनकी 60 बीघे जमीन गई है उस किसान को आज तक नौकरी भी नहीं दी है इन्होंने बहुत बड़े घोटाले कर कर बैठे हैं किसानों ने एक समझौता किया था उसमें एनटीपीसी के अधिकारियों के भी साइन हैं और किसानों के भी लेकिन यह उसको भी गुमराह कर रहे हैं लेकिन ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पितांबर शर्मा और भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास जिनका कहना है कि हम किसी भी कीमत पर किसान का दर्द बर्दाश्त नहीं करेंगे हम अपना हक लेकर रहेंगे चाहे हमें एनटीपीसी में धरना प्रदर्शन करना पड़े चाहे कोयला वाली ट्रेन को रोक ना पड़े लेकिन इनको समान मुआवजा और रोजगार देना ही होगा जिसमें एडी एमएलए अपर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आने वाली 26 तारीख को मीटिंग तय कर दी गई है जिसमें सभी किसानों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है इस मौके पर गोपाल शर्मा अनूप राघव नरेंद्र नागर अतुल शर्मा परमाल भाटी धूम सिंह भगत जी सुरेश प्रधान मुनेंद्र बीडीसी सुंदर भगत सिंह लीलू नंबरदार राजीव सिंघल रवि करतार आदि किसान मौजूद थे।
Comments
Post a Comment