विश्वास, प्रगति और विकास के नाम रहा 4 वर्ष: विधायक नंदकिशोर गुर्जर




धनसिंंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नगर पालिका स्थित वार्ड नम्बर-1 के अंजली विहार और अशोक विहार में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। विधायक ने जनचौपाल में स्थानीय लोगों के तत्काल हल होने वाली बिजली, पेंशन, कानून व्यवस्था आदि से जुड़ी समस्यायों का संबंधित विभाग को फ़ोन पर निर्देशित करते हुए हल करवाया। इस दौरान भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा और प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए जन चौपाल लगाकर समस्या निस्तारण के लिए विधायक का धन्यवाद किया।

विधायक ने कहा लोनी को बनाएंगे एनसीआर की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा, सभी के संकल्प से पिछले चार साल विश्वास, विकास और प्रगति के नाम रहा:

जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान विधायक को समक्ष पाकर  अंजली विहार और अशोक विहार की जनता ने  विभिन्न विभागों से संबंधित जिसमें बिजली, सड़क, पानी, पेंशन, जनकल्याणकारी योजनाओं आदि से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा जिसे विधायक ने तत्काल निस्तारण योग्य विषयों को बिजली विभाग के अधिकारियों से फ़ोन पर वार्तालाप कर हल करवाया और अन्य विषयों के लिए अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के आदेश दिए।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जन चौपाल कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोनी को एनसीआर का सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने के लिए हम वचनबद्ध एवं संकल्पबद्ध है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने चार वर्ष पूरे किये है जिसे आप 3 वर्ष कह सकते है क्योंकि 1 वर्ष कॉरोना के भेंट चढ़ गया लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश के हर नागरिक की जान की हिफाजत के साथ प्रगति और विकास कार्यों पर विराम नहीं लगा।  सदन से लेकर सड़क तक लोनी के विकास के लिए हम लोग प्रयासरत है जिसका परिणाम है कि मास्टररप्लान के तहत लोनी में सीवरेज सिस्टम, पेयजल और जल निकासी, सहारनपुर मार्ग बनने वाला है, लोनी तहसील भवन के लिए फंड जारी हुआ है, भूमाफ़ियाओं पर कार्रवाई हुई है, पुश्ता रोड़, बन्थला फ्लाईओवर, स्ट्रीट लाइट युक्त डिवाइडर, मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण, कानून व्यवस्था में सुधार, केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन आदि के विषय पर हमें सफलता मिली है। आज से 4 साल पहले हमें लोनी की जिम्मेदारी मिली थी तब लोनी विकास कार्यो के मामलें में सबसे अंतिम छोर पर खड़ी थी लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद का ही नतीजा है कि आज लोनी विधानसभा में हजारों करोड़ों रूपये के विकास कार्य हो रहे है और भविष्य में कई बड़े प्रोजेक्ट भी यहां आएंगे। आज लोनी की चर्चा पूरे प्रदेश भर में हो रही है। चाहे वह शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, चमचमाती सड़क और पानी की हो हर क्षेत्र में हमने आपके दिए गए आशीर्वाद के बलबूते स्वंय को साबित किया है। पिछले चार वर्ष में लोगों ने लोनी के बदलाव को महसूस किया है। प्रगति, विकास और सुशासन के प्रति उसका विश्वास बढ़ा है।

साथ ही विधायक ने जनसमूह का आह्वान करते हुए कहा कि हमें लोनी को हमारे सपनों का लोनी बनाना है जो सुंदर, सुरक्षित, प्रदूषण मुक्त एवं सर्वांगीण विकास युक्त हो। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आम नागरिकों को भी आगे आना पड़ेगा। सफाई एवं वृक्षारोपण आदि के लिए सिर्फ सफाई कर्मचारियों  पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। क्षेत्र के लोग संगठन बनाकर सप्ताह में 1 बार अपने आसपास सफाई करें। नालियों का बहाव चेक करें और बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण अभियान चलाएं क्योंकि जहां स्वच्छता, हरियाली और सुंदरता होगी वहीं समृध्दि का वास होगा।

Post a Comment

0 Comments