यू0पी0 में भाजपा के चार वर्ष पूर्व होने पर चलाया जनसंपर्क अभियान
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा प्रदेश सरकार के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने एवं उनकी उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए बूथ पर जनसंपर्क अभियान चलाया गया है। इसी परिपेक्ष्य में शालीमार मंडल के बूथ क्रमांक 722 से 729 में प्रत्येक घर एवं दूकान में जाकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जिसमे डी न कॉल, वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल, भाजपा नेता श्याम शर्मा, भाजपा नेता संदीप पाल, प्रेम त्यागी, भाजपा नेता चमन चौहान, सुमन सती, अंजू घनशाला, निशा चौहान, हरवीर प्रधान, राजेंदर कोकारिया, अरविन्द राणा, गुप्ता जी, ऋषिपाल सिंह, प्रतीक माथुर आदि सम्मिलित हुए ।
Comments
Post a Comment