रासेयो के पंचम शिविर में मिशन शक्ति जागरूकता रैली निकाली



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

ग़ाज़ियाबाद। एमएमएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय वार्षिक शिविर का पंचम दिवस प्रार्थना और शारीरिक व्यायाम के साथ शुरू हुआ।तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा मिशन शक्ति जागरूकता रैली निकली गयी। डॉ गौतम बैनर्जी ने मिशन शक्ति अभियान के बारे में बताते हुए कहा की आजकल समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा को कम करने और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महिलाओ को जागरूक करना होगा।मिशन शक्ति अभियान रैली महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान से शुरू होकर,कोटगांव और आर्य नगर से होते हुए वापस महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में सम्पन्न हुई। इस रैली के सभी 200 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। इसके बाद सुरभि संगम, एनजीओ से आए रितु पराशर, आरजे अधिराज तिवारी, नितिन सक्सेना और  डीएन मेहता ने स्वयंसेवको को नशे के प्रति जागरूक किया कि नशे की लत गहरी खाई की तरफ ले जाती जिससे हम जल्द बाहर नही निकलते तो हमारा विनाश निश्चित हो जाता है। कई छोटे खेलों के माध्यम से उन्होंने स्वयंसेवकों को सीख दी कि हम खुद स्वयं के लिए जिम्मेदार हैं। नशा चुनना, ना चुनना हमारे हाथ में है। इन खेलों में करीब 50 स्वयंसेवकों ने गोल्ड मेडल जीते। शिविर के द्वितीय सत्र में स्वरचित कविता और प्रेरणादायक अनुभव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।स्वरचित कविता प्रतियोगिता में 18 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया वही प्रेरणादायक अनुभव प्रतियोगिता में 27 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया। स्वरचित कविता और प्रेरणादायक अनुभव प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ कल्पना दुबे, हिंदी विभाग और डा शैलेंद्र गंगवार, भौतिक विज्ञान विभाग, एमएमएच कॉलेज रहे। 21 से 28 फरवरी  के मध्य चल रहे अंतर्राष्ट्रीय भाषा सप्ताह पर डा कल्पना दुबे अपने विचार व्यक्त किए। दुनिया में भाषाई और सांस्कृतिक विविधता व बहुभाषिता को बढ़ावा देने के लिए, साथ ही साथ, मातृभाषाओं से जुड़ी जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से यह दिन मनाया जाता है। स्वरचित कविता में आयुषी विश्वकर्मा, अमानी मलिक और वरुण तोमर  ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रेरणादायक अनुभव में हिमांशी त्यागी, माया, देवांश आर्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीत प्रताप सिंह, डॉ अनुपमा गैर, आरती सिंह ने स्वयंसेवको को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। भूतपूर्व स्वयंसेवक सनोवर खान और अंजलि गौतम भी शिविर का हिस्सा बने। शिविर में अनुशासन एवं प्रबंध व्यवस्था करने में सागर, सुमित, कैफ खान, काजल, आदर्श, वरुण, अंजलि, मोहित, शाइना, भूपेंद्र और प्रियंका का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments