महिलाओं का जेसीबी की बैकहो लोडर मशीन ओपरेट करने का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

नोएडा। पिछले 40 दिनों से ग्रेटर नोएडा स्थित आई टी आई हबीबपुर में जेसीबी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से महिलाओं का जेसीबी की बैकहो लोडर मशीन ओपरेट करने का प्रशिक्षण पूरा हो गया। आई टी आई संचालिका और महिला उन्नति संस्था की संरक्षक इंदू गोयल ने बताया कि यह पहला मौका था जब देश के अन्दर महिलाओं के लिये जेसीबी ओपरेट करने के लिये सर्टिफ़ाई कोर्स शुरु किया गया। महिलाओ को सशक्त बनाने के उददेश्य से शुरु किया गया यह कोर्स निशुल्क उप्लब्ध कराया गया जिसका सारा खर्च जेसीबी इंडिया लिमिटेड ने वहन किया। उन्होने बताया कि महिला उन्नति संस्था के प्रयासों से प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों से 20 महिला एवं बच्चियों को प्रशिक्षण के लिये चुना गया इस दौरान महिलाओं का जेसीबी चलाने को लेकर उत्साह बेहद जुनूनी रहा। वहीं संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि बच्चियों ने बहुत कम समय में जेसीबी ऑपरेट करना सीख लिया है अब उन्हे रोजगार के अवसर उप्लब्ध कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इस दौरान अनिल भाटी, मनोज झा, विजय तंवर, नरेश और जेसीबी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments