Tuesday, 30 March 2021

भावना शर्मा को दिल्ली ओलंपिक खेलों में रैफ्री के लिए आमंत्रण



धनसिंंह—समीक्षा न्यूज 

दिल्ली। भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन से संबद्ध दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन व्दारा 02 से 07अप्रैल तक दिल्ली में आयोजित दिल्ली ओलंपिक खेल में पंख हौसलों की उड़ान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भावना शर्मा को रैफ्री के रूप में आमंत्रित किया गया है.

दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने के एल इंटरनेशनल स्कूल को लिखे गए पत्र में भावना शर्मा को विशेष अवकाश देकर दिल्ली भेजने का अनुरोध किया है। ज्ञात हो कि भावना के एल इंटरनेशनल स्कूल में शारीरिक शिक्षक है।

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भावना शर्मा ने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से एम पी एड में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. तथा वर्तमान में कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश, और कजाक कुराश एसोसिएशन की सचिव तथा नेशनल रेफरी के रूप में खेलों को बढ़ावा दे रही है। भावना ने कई बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में भूमिका निभाई है।

इस उपलब्धि पर भावना को  श्री जे वी चिकारा चेयरमैन कुराश एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, श्रीमती नीलम राजपूत, जिला अध्यक्ष पंख हौसलों की उड़ान संस्था मेरठ, सोनू शर्मा अध्यक्ष जीवनदान फाउंडेशन, राहुल गुप्ता अध्य्क्ष समाधान फाउंडेशन, विधायक सोमेन्दर तोमर ने बधाई दी है.

No comments:

Post a Comment