मदभागवत कथा मे पँहुची भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा।



धनसिंह—समीक्षा न्यूज        

रामेश्वर पार्क मे चल रही मदभागवत कथा मे पँहुची भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा। 

इस अवसर पर समस्त कालोनीवासियों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का ढोल बजाकर व फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर गौ भक्त परम श्रद्धेय पं कन्हैया शास्त्री जी महाराज के मुख से बहुत सुन्दर कथा वाचन किया गया अनेकों प्रसंग की प्रेम वर्षा से भक्तगण भीग गये तथा भक्ति गीतों पर झूमने लगे ।

पिछले 3दिनों से चल रही कथा मे बामन अवतार का बहुत सुन्दर प्रसंग सुनाया तथा कल को भगवान श्री कृष्ण के जन्म का बहुत सुन्दर चित्रण किया जायेगा । 

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने भागवत कथा वाचन कर रहे कथा व्यास पं कन्हैया शास्त्री  का आशीर्वाद लिया ।

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि लोनी मे जगह-जगह पर धर्म के कार्य किये जा रहे हैं तथा मदभागवत कथा मे जाने का सौभाग्य मिल रहा है मै सभी आयोजकों का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे यहाँ पर बुलाया व सम्मान दिया तथा सभी से मिलने का अवसर मिला । 

जब कालोनीवासियों को पता चला कि आज रंजीता धामा व मनोज धामा की विवाह की 24वीं वर्षगांठ है तो सभी ने रंजीता धामा जी के हाथों से केक कटवाया तथा आगामी जीवन उनका सुखमय व मंगलमय हो ऐसी कामना की तथा रंजीता धामा ने अपने से बडों बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया । 

मै खुद को बेहद ही सौभाग्यशाली मानती हूं कि सभी लोनीवासियों का मुझे इतना प्यार मिल रहा है मै आप सभी का धन्यवाद करती हूं आपने सदैव मेरे परिवार को इतना प्यार व सम्मान दिया है हम लोग सदैव आपके सम्मान मे खडे रहेंगे ।

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या मे रामेश्वर पार्क के महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल