शहीदी दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की पप्पू पहलवान ने बनाई रूपरेखा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद में महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार शहीद स्थल पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की प्रतिमा का जो अनावरण किया जाएगा और उस कार्यक्रम की क्या रूपरेखा रहेगी उसी के सन्दर्भ में क्षेत्र की जनसभा का आयोजन राधा कृष्ण पार्क शालीमार गार्डन में किया गया। क्षेत्र की सभी सोसाइटी के गणमान्य अध्यक्ष पदाधिकारी निवासी कार्यकर्त्ता आदि लोग सम्मिलित हुए। 


Comments